सुशील मोदी ने कहा, 26 साल की उम्र में 26 संपत्ति के मालिक, गरीबों के मसीहा कैसे, पुस्तक ‘लालू लीला’ का विमोचन आज
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि राजद को बिहार की गरीबी के बारे में संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट पढ़ने से पहले अपने 15 साल के उस शासनकाल की आर्थिक दुर्दशा और वित्तीय कुप्रबंधन की रिपोर्ट पढ़नी चाहिए. जब राज्य का कर्ज बढ़ कर साल दो हजार में ही 30932.45 […]
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि राजद को बिहार की गरीबी के बारे में संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट पढ़ने से पहले अपने 15 साल के उस शासनकाल की आर्थिक दुर्दशा और वित्तीय कुप्रबंधन की रिपोर्ट पढ़नी चाहिए. जब राज्य का कर्ज बढ़ कर साल दो हजार में ही 30932.45 करोड़ रुपये पहुंच गया था. गरीब परिवार से आये लालू प्रसाद ने बिहार को गरीब बनाया. लाखों लोगों को रोजी-रोटी के लिए पलायन, विस्थापन के लिए मजबूर किया. लेकिन अपने परिवार की गरीबी दूर कर सात पीढ़ी के लिए संपत्ति अवश्य जुटा ली. 26 साल की उम्र में 26 संपत्ति के मालिक बनने वाले किस मुंह से गरीबों के मसीहा बन रहे हैं.
मोदी की पुस्तक ‘लालू लीला’ का विमोचन आज
पटना : लालू परिवार पर केंद्रित उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी द्वारा लिखी पुस्तक ‘लालू-लीला’ का विमोचन लोकनायक जेपी की जयंती पर 11 अक्टूबर को विद्यापति भवन में होगा. विमोचन समारोह में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, राधामोहन सिंह, गिरिराज सिंह, रामकृपाल यादव, सांसद नित्यानंद राय आदि शामिल होंगे