पटना : जांच में सहयोग नहीं कर रहे आईपीएस विवेक निलंबित ही रहेंगे
पटना : शराब माफिया से सांठगांठ एवं भ्रष्टाचार में संलिप्त पाये जाने पर 17 अप्रैल 18 को निलंबित किये गये मुजफ्फरपुर के तत्कालीन एसएसपी विवेक कुमार जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. सरकार ने उनकी निलंबन अवधि 11 अप्रैल 19 तक के लिए बढ़ा दी है. 2007 बैच के आईपीएस विवेक कुमार ने मुजफ्फरपुर […]
पटना : शराब माफिया से सांठगांठ एवं भ्रष्टाचार में संलिप्त पाये जाने पर 17 अप्रैल 18 को निलंबित किये गये मुजफ्फरपुर के तत्कालीन एसएसपी विवेक कुमार जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. सरकार ने उनकी निलंबन अवधि 11 अप्रैल 19 तक के लिए बढ़ा दी है.
2007 बैच के आईपीएस विवेक कुमार ने मुजफ्फरपुर में बतौर एसएसपी शराब तस्करी रोकने के बजाय इसे खूब पोषित किया. करोड़ों रुपये की संपत्ति बनायी. मामले का खुलासा होने पर सरकार ने 17 अप्रैल को विवेक कुमार काे निलंबित कर दिया था. 60 दिन पूरे होने पर इस अवधि को अधिकतम 120 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया था. यह समय 13 अक्टूबर को पूरा हो रहा था. मामले की जांच अभी जारी रहने के कारण निलंबन समीक्षा समिति ने इसे 11 अप्रैल तक के लिए विस्तारित कर दिया है.
विवेक कुमार के खिलाफ धारा 13 (1) (ई) भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने वाली विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) ने सरकार को लिखा है कि एसवीयू द्वारा बार-बार अपेक्षित कथन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया, लेकिन विवेक अपेक्षित सूचनाएं उपलब्ध नहीं करा रहे हैं. जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. एसवीयू ने गृह विभाग को नौ जुलाई को कांड से संबंधित तलाशी, जब्त सूचियों की प्रति और छापे के दौरान मिली सामग्री की सूची सौंपी थी.