नौबतपुर : लख एक अदद पुल के लिए तरस रहा
लख (नौबतपुर) : नौबतपुर-मसौढ़ी मुख्य मार्ग पर लख (नौबतपुर) में पटना -सोन नहर मेन केनाल पर बना पुल जर्जर और संकीर्ण होने के कारण आये दिन जाम की समस्या उत्पन्न होती है. इससे इस रूट से गुजरने में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. चौड़ीकरण के अभाव में पुल घंटों जाम […]
लख (नौबतपुर) : नौबतपुर-मसौढ़ी मुख्य मार्ग पर लख (नौबतपुर) में पटना -सोन नहर मेन केनाल पर बना पुल जर्जर और संकीर्ण होने के कारण आये दिन जाम की समस्या उत्पन्न होती है. इससे इस रूट से गुजरने में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
चौड़ीकरण के अभाव में पुल घंटों जाम हो जाता है. इससे पुल के दोनों किनारों पर आये दिन कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग जाती है. शादी-ब्याह लग्न के दिनों में यह समस्या और बढ़ जाती है. जाम में फंसे लोग हलकान रहते हैं. स्थानीय नागरिकों को पुल के इस ओर से उस ओर जाने में सोचना पड़ता है.
बताया जाता है कि यह पुल अंग्रेजों के जमाने का बना है. इस रूट से राजधानी पटना से दक्षिण बिहार की दूरी बहुत कम में तय होती है. इसी वजह से इस पुल पर वाहनों का ज्यादा दबाव रहता है. इस पार्टी पुल को तोड़ कर चौड़ा पीसीसी पुल बनाने की मांग वर्षों से की जा रही. इस पुल को लेकर विधान पार्षद नीरज कुमार ने विधान परिषद में सवाल किया था.
इसके जवाब में तत्कालीन डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने घोषणा की थी कि एक वर्ष के भीतर इसका दोहरीकरण कर पीसीसी पुल बन कर तैयार हो जायेगा, लेकिन सरकार के बदलने के साथ ही यह मामला ठंडे बस्ते में दब कर रह गया.