फुलवारीशरीफ : हत्याकांड की तहकीकात करने दिल्ली पुलिस फुलवारी पहुंची

फुलवारीशरीफ : पटना जंक्शन में बुकिंग क्लर्क रह चुकी फुलवारीशरीफ के महतवाना निवासी वहीदा रहमान की दिल्ली में हुई हत्या के मामले की तहकीकात करने के लिए दिल्ली पुलिस की टीम बुधवार को फुलवारीशरीफ पहुंची. दिल्ली पुलिस ने मृतका वहीदा रहमान के परिजनों से पूछताछ की है. महतवाना निवासी मृतका के पिता मो उस्मान ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2018 9:06 AM
फुलवारीशरीफ : पटना जंक्शन में बुकिंग क्लर्क रह चुकी फुलवारीशरीफ के महतवाना निवासी वहीदा रहमान की दिल्ली में हुई हत्या के मामले की तहकीकात करने के लिए दिल्ली पुलिस की टीम बुधवार को फुलवारीशरीफ पहुंची. दिल्ली पुलिस ने मृतका वहीदा रहमान के परिजनों से पूछताछ की है.
महतवाना निवासी मृतका के पिता मो उस्मान ने बताया कि उनकी पुत्री वहीदा रहमान की हत्या करके उसके पति शाहनवाज आदिल ने पूरे मामले को आत्महत्या का रूप दिया था. वहीदा पटना जंक्शन में बुकिंग क्लर्क के पद पर थी. पटना से वहीदा को पति शाहनवाज आदिल ही दिल्ली ट्रांसफर करवा कर ले गया था.

Next Article

Exit mobile version