जेपी जयंती राज्यपाल लालजी टंडन ने की घोषणा, छपरा विश्वविद्यालय में होगी जेपी पीठ की स्थापना
छपरा : छपरा के जयप्रकाश विश्वविद्यालय में लोकनायक जयप्रकाश नारायण के नाम पर पीठ की स्थापना की जायेगी. छपरा के सिताब दियारा में जेपी जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल लालजी टंडन ने यह घोषणा करते हुए लोकनायक के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में जयप्रकाश नारायण के […]
छपरा : छपरा के जयप्रकाश विश्वविद्यालय में लोकनायक जयप्रकाश नारायण के नाम पर पीठ की स्थापना की जायेगी. छपरा के सिताब दियारा में जेपी जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल लालजी टंडन ने यह घोषणा करते हुए लोकनायक के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में जयप्रकाश नारायण के नाम पर चेयर स्थापित कर छात्रों को रिसर्च से जोड़ने की बात कही.
यह भी पढ़ें :‘लालू लीला’ पुस्तक का हुआ लोकार्पण, मोदी ने कहा- ताकतवर नेता रहे हैं लालू, अपने कारनामे के कारण आज जेल में हैं
यह भी पढ़ें :प्रेम प्रसंग में घर से उठा ले गये लड़की को पुलिस ने किया बरामद, आज कोर्ट में दर्ज कराया जायेगा बयान
यह भी पढ़ें :समस्तीपुर : घर में घुस कर महिला समेत दो लोगों की गोली मार कर की हत्या, पति को छोड़ गुड्डू संग रह रही थी महिला
समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जेपी आज भी हमारे बीच जीवंत हैं. उनके आदर्श और उनके विचार नयी पीढ़ी को ऊर्जावान बनाने का एक सशक्त माध्यम है. उन्होंने जेपी जन्मस्थली को राष्ट्रीय स्तर का पर्यटन स्थल बनाने हेतु सतत प्रयास करने की बात कही. इसके पूर्व राज्यपाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
यह भी पढ़ें :पटना : इलाज के दौरान हुई पति की मौत, अस्पताल की छत से कूद कर पत्नी ने दे दी जान
यह भी पढ़ें :बाढ़ : सिर कटी लाश मिलने के बाद फूटा लोगों का गुस्सा, सड़क जाम कर लोगों ने की आगजनी
इस अवसर पर उन्होंने लोकनायक की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री व सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी, महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, उत्तर प्रदेश से भदोही के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, बलिया के सांसद भरत सिंह सोलंकी, एमएलसी वीरेंद्र नारायण यादव, छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता समेत लाला टोला सिताबदियारा के लोग मौजूद थे.
यह भी पढ़ें :BIHAR- UP के लोगों से मिलने के लिए आज गुजरात पहुंचेंगे पप्पू यादव, कहा- संबंध बिगाड़नेवालों को करेंगे बेनकाब
यह भी पढ़ें :रामधारी सिंह दिवाकर को 2018 का श्रीलाल शुक्ल इफको स्मृति साहित्य सम्मान