पटना : तेजस्वी यादव की रैली किसी नेक आंदोलन के लिए नहीं : संजय सिंह

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव रैली करने वाले हैं. उन्होंने इस रैली की तैयारी भी शुरू कर दी है. उनकी यह रैली न तो समाज सुधार के लिए है और न नेक आंदोलन के लिए है. सवाल है कि राजद की उस रैली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2018 7:42 AM
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव रैली करने वाले हैं. उन्होंने इस रैली की तैयारी भी शुरू कर दी है. उनकी यह रैली न तो समाज सुधार के लिए है और न नेक आंदोलन के लिए है.
सवाल है कि राजद की उस रैली में लोग क्या करने और क्या सुनने आएंगे. रैली का न तो लक्ष्य है और न ही उद्देश्य ही स्पष्ट है. सिंह ने कहा कि रैली में जनता अपने नेता को सुनने आती है. पर उस रैली के मंच से किस नेता का भाषण करवायेंगे. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद अभी जेल में हैं. उनकी हंसी-ठिठोली सुनने के लिए लोग आ भी जाते थे.
तेजस्वी यादव को अपने भाई तेजप्रताप यादव से तालमेल ही नहीं है. दोनों भाई एक-दूसरे को देख नहीं सकते. बहन मीसा भारती ने अलग रुख अख्तियार किया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सिर्फ आजकल विवादित भाषण दे रहे हैं. यूपी वाले उनके रिश्तेदार कोई भाव ही नहीं देते हैं. लगता है उस मंच पर सिर्फ छूट भैया नेता ही होंगे.

Next Article

Exit mobile version