सीबीएसई : अब 10वीं बोर्ड में पास होना होगा आसान

पटना : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से इस बार (वर्ष 2019) आयोजित की जानेवाली 10वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होनेवाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है. इस बार भी विद्यार्थियों के लिए परीक्षा पास करना आसान होगा. जानकारी के अनुसार 10वीं बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों को लिखित तथा आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा दोनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2018 8:49 AM
पटना : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से इस बार (वर्ष 2019) आयोजित की जानेवाली 10वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होनेवाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है. इस बार भी विद्यार्थियों के लिए परीक्षा पास करना आसान होगा.
जानकारी के अनुसार 10वीं बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों को लिखित तथा आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा दोनों में पास होने के लिए कुल 33 प्रतिशत अंक ही लाने होंगे. इस संबंध में बोर्ड ने एक सर्कुलर जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि वर्ष 2018 की ही तरह यह प्रणाली वर्ष 2019 की परीक्षा में भी लागू रहेगी. उल्लेखनीय है कि पूर्व में 10वीं बोर्ड की लिखित परीक्षा में 80 में से 33 प्रतिशत अंक लाना पास होने के लिए अनिवार्य था
.
इसी प्रकार प्रैक्टिकल के 20 अंकों में से भी 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य था. लेकिन वर्ष 2018 की 10वीं बोर्ड परीक्षा में सीबीएसई ने विद्यार्थियों को पूर्व के नियम से रियायत दी थी. इसके अनुसार पास होने के लिए लिखित और प्रैक्टिकल दोनों मिलाकर 33 प्रतिशत अंक का ही नियम लागू किया गया था.

Next Article

Exit mobile version