पटना : वेटनरी कॉलेज : अहमदाबाद से मिल कर होगा रिसर्च

पटना : बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए रिसर्च करने जा रहा है. इस दिशा में गुरुवार को पटना वेटनरी कॉलेज व हेस्टर बायो साइंसेज अहमदाबाद की कंपनी के साथ एमओयू साइन किया गया. इसमें पशुधन क्षेत्र में अनुसंधान और विकास की जरूरत को ध्यान में रखते हुए रिसर्च किया जायेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2018 8:56 AM
पटना : बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए रिसर्च करने जा रहा है. इस दिशा में गुरुवार को पटना वेटनरी कॉलेज व हेस्टर बायो साइंसेज अहमदाबाद की कंपनी के साथ एमओयू साइन किया गया.
इसमें पशुधन क्षेत्र में अनुसंधान और विकास की जरूरत को ध्यान में रखते हुए रिसर्च किया जायेगा. एमओयू के तहत बिहार पशु विवि के छात्रों को पशुधन उद्यमिता के क्षेत्र में एक्सपोजर और अनुसंधान एवं विकास के लिए हेस्टर द्वारा प्रशिक्षित किया जायेगा. साथ ही अत्याधुनिक वैक्सीन के रिसर्च और डेवलपमेंट प्रोसेस की जानकारी दी जायेगी. एमओयू हस्ताक्षर कार्यक्रम के मौके पर विवि के कुलपति डॉ रामेश्वर सिंह, हेस्टर की ओर से असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट डॉ राहुल श्रीवास्तव और वाइस प्रेसिडेंट प्रिया गांधी मौजूद थे.
डॉ श्रीवास्तव ने कहा की इस एमओयू से पशु डॉक्टर लाभान्वित होंगे. उन्हें वैक्सीन की निर्माण प्रक्रिया तथा क्वालिटी और अन्य आयामों के प्रैक्टिकल वर्किंग नॉलेज का अवसर प्राप्त होगा जो उनके कैरियर के लिए कारगर होगा. कुलपति ने अहमदाबाद से आये सभी लोगों का आभार व्यक्त किया. इस मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version