पटना : नगर विकास एवं आवास विभाग ने पटना नगर निगम में नवसृजित दो अंचलों का अतिरिक्त प्रभार पदस्थापित कार्यपालक पदाधिकारियों को ही सौंप दिया है. अधिसूचना के मुताबिक नूतन राजधानी अंचल के कार्यपालक अभियंता शैलेश कुमार अगले आदेश तक पाटलिपुत्र अंचल, जबकि पटना सिटी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार मिश्रा अजीमाबाद अंचल का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे.
वहीं, दूसरी ओर रोहतास नगर परिषद की कार्यपालक पदाधिकारी कुमारी हिमानी को डालमिया नगर डिहरी नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गयी है. सहायक अभियंता नंदकिशोर शर्मा को विभागीय मुख्यालय में सहायक अभियंता के पद पर पदस्थापित किया गया है. वे डूडा वन पटना के सहायक अभियंता की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी संभालेंगे.