रिटायर्ड नेवी अफसर को पुलिसकर्मियों ने पीटा

पटना सिटी: चौक थाना क्षेत्र के चौकशिकारपुर स्थित दरबा टोला मुहल्ले में रहनेवाले भारतीय जल सेना के सेवानिवृत्त चीफ पेटी अफसर प्रशांत कुमार को सोमवार की मध्य रात पुलिसकर्मियों ने गुरु गोविंद सिंह पथ में दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है. इस संबंध में पीड़ित अफसर ने चौक थाना में शिकायत दर्ज करायी है. दर्ज शिकायत की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2014 8:42 AM

पटना सिटी: चौक थाना क्षेत्र के चौकशिकारपुर स्थित दरबा टोला मुहल्ले में रहनेवाले भारतीय जल सेना के सेवानिवृत्त चीफ पेटी अफसर प्रशांत कुमार को सोमवार की मध्य रात पुलिसकर्मियों ने गुरु गोविंद सिंह पथ में दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है.

इस संबंध में पीड़ित अफसर ने चौक थाना में शिकायत दर्ज करायी है. दर्ज शिकायत की प्रतिलिपि वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज व डीएसपी राजेश कुमार को भी दी है. इधर, पुलिसकर्मियों ने अफसर के खिलाफ मारपीट की लिखित शिकायत की है.

बरात में बज रहे अश्लील गाना रोकने की खता : नेवी अफसर प्रशांत ने बताया कि सोमवार की रात करीब डेढ़ बजे घर के बाहर मुख्य सड़क पर बरात में शामिल लोग अश्लील गाना बजा रहे थे. ठेला में माइक लगा कर ऊंची आवाज में गाना गाया जा रहा था. इसे रोकने के लिए थाना में फोन किया, तो बताया गया कि गश्ती दल उसी मार्ग में है. बगल में ही चौकशिकारपुर पुलिस चौकी भी थी. ऐसे में घर से निकला और पुलिसकर्मियों को कहा कि देखिये किस तरह बाजा बजा रहे हैं. इसके बाद पुलिसकर्मी उग्र हो गये और ड्यूटी करना सिखाने की बात कहते हुए गाली देते हुए मारपीट की. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ पुलिसकर्मी शराब के नशे में थे

शोर सुन जुटे आसपास के लोग : शोर सुन कर आसपास के लोग जुट गये और ऐसा करने से पुलिसकर्मियों को रोका. इसी बीच थाना को भी फोन कर सूचित किया गया. इधर पिटाई से अफसर को चोट आयी. हालांकि , आवेदन में पीड़ित ने जांच की मांग करते हुए दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग की है. ऐसा नहीं होने पर न्यायालय में शरण लेने की बात भी कही गयी है. इधर , सिपाही कपिलदेव प्रसाद ने भी नेवी अफसर द्वारा मारपीट करने की लिखित शिकायत दर्ज करायी है. डीएसपी राजेश कुमार व थानाध्यक्ष पुष्कर कुमार ने बताया कि मामले में छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version