..जब झारखंड की परी व बिहार की तीन बेटियां बनीं एक दिन के लिए ऑस्ट्रेलिया की राजदूत

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर दिया गया सम्मान नयी दिल्ली : झारखंड के पटमदा की परी सिंह ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के राजदूत का प्रभार संभाला. वहीं, बिहार की बिटिया चंदा ठाकुर, रोशनी कुमारी और बेबी राय ने भी दिल्ली में एक दिन के लिए विभिन्न देशों के राजदूत का प्रभार संभाला. अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2018 9:37 AM
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर दिया गया सम्मान
नयी दिल्ली : झारखंड के पटमदा की परी सिंह ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के राजदूत का प्रभार संभाला. वहीं, बिहार की बिटिया चंदा ठाकुर, रोशनी कुमारी और बेबी राय ने भी दिल्ली में एक दिन के लिए विभिन्न देशों के राजदूत का प्रभार संभाला. अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर इन लड़कियों को यह सम्मान दिया गया. चंदा देश की उन 16 लड़कियों में शामिल हैं, जिन्हें इस प्रतीकात्मक जिम्मेदारी के लिए चुना गया था.
गुरुवार को इन्हें एक दिन के राजदूत का प्रभार दिया गया. चंदा के अलावा बिहार की दो अन्य लड़कियों में सारण जिले के आटा गांव की रोशनी कुमारी और जमुई के चितइहा गांव की बेबी राय भी शामिल हैं. चंदा जहां अमेरिकी राजदूत बनीं, वहीं बेबी ने इस मौके पर कनाडा के राजदूत का प्रभार संभाला.
सभी 16 लड़कियों को दिल्ली में ‘प्लान इंडिया’ संस्था ने तीन दिवसीय ट्रेनिंग देकर बुनियादी जानकारी दी थी. चंदा पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं.

Next Article

Exit mobile version