बिहार में बनेंगे 74 साइबर क्राइम एंड सोशल मीडिया यूनिट : सुशील मोदी

पटना : बिहार का पहला भूकंपरोधी तकनीक पर बना ‘सरदार पटेल भवन’ (पुलिस भवन) के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राज्य में साइबर अपराध और धोखा धड़ी की रोकथाम के लिए सभी 38 जिलों में कुल 74 साइबर क्राइम एंड सोशल मीडिया यूनिट (cyber crime & social […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2018 5:52 PM

पटना : बिहार का पहला भूकंपरोधी तकनीक पर बना ‘सरदार पटेल भवन’ (पुलिस भवन) के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राज्य में साइबर अपराध और धोखा धड़ी की रोकथाम के लिए सभी 38 जिलों में कुल 74 साइबर क्राइम एंड सोशल मीडिया यूनिट (cyber crime & social media unit) का गठन किया जा रहा है. जिनमें से 60 यूनिट इस महीने के अंत तक काम करने लगेंगे. इसके अलावा सोशल मीडिया के जरिये अफवाह फैला कर समाज में अशांति उत्पन्न करने वालों से निपटने के लिए प्रत्येक थाने में साइबर सेनानी तैनात किये जायेंगे. महिलाओं व बच्चों के खिलाफ होने वाले साइबर अपराध की रोकथाम के लिए भी पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं.

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि साबर क्राइम एंड सोशल मीडिया यूनिट के लिए 740 पद स्वीकृत किये गये हैं. प्रत्येक यूनिट में 10-10 लोग तैनात किये जायेंगे, जिनमें 6 पुलिसकर्मी व 4 आईटी के जानकार होंगे. महाराष्ट्र और यूपी में जहां अभी दो-चार साइबर थाने ही है. जबकि, मुंबई के केवल शहरी इलाके में ही साइबर यूनिट कार्यरत है.सोशल नेटवर्किंग मसलन फेसबुक, ट्विटर का दुरुपयोग कर अफवाह और समाज में अशांति फैलाने वालों पर कार्रवाई के लिए राज्य सरकार ने प्रत्येक थाने में 100-100 साइबर सेनानी तैनात करने का निर्णय लिया है. 40 हजार से ज्यादा साइबर सेनानी का चयन किया जा चुका है.

उन्होंने कहा कि कंप्यूटर फोरेंसिक लैब की स्थापना के साथ ही महिलाओं व बच्चों के साथ होने वाले साइबर अपराध व अश्लील वीडियो और फोटो सोशल साइट पर डालने के खिलाफ कोई भी व्यक्ति cyberpolice.gov.in पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है.

Next Article

Exit mobile version