पटना : राज्य में स्थित उच्च व प्लस-टू विद्यालयों में विद्यार्थियों की उपस्थिति अत्यंत ही असंतोषजनक है. विभागीय स्तर से किये जा रहे तमाम प्रयासों के बावजूद विद्यालयों में उपस्थिति नहीं बढ़ रही है. हाल ही में शिक्षा विभाग की ओर से पटना जिला समेत राज्य के सभी जिलों में विद्यालयों का औचक निरीक्षण कराया गया, जिसमें उपस्थिति चौंकाने वाली रही. छह चरणों में कराये गये निरीक्षण की रिपोर्ट के अनुसार 28 प्रतिशत ही विद्यार्थी विद्यालय आते हैं और करीब 72 प्रतिशत विद्यार्थी विद्यालय नहीं आते.
खगड़िया बेहतर, सीतामढ़ी में उपस्थिति सबसे कम : रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा कोई भी जिला नहीं है, जहां के विद्यालय में विद्यार्थियों की उपस्थिति 50 प्रतिशत भी हो. बावजूद सभी 38 जिलों में खगड़िया जिला की स्थिति बेहतर कही जा सकती है. इस जिले में विद्यार्थियों की उपस्थिति 42.40 प्रतिशत है. जबकि, सबसे खराब स्थिति सीतामढ़ी जिले की है, जहां निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में विद्यार्थियों की उपस्थिति 17.39 दर्ज की गयी.
राजधानी के विद्यालयों में उपस्थिति 30% भी नहीं : पटना जिले के विद्यालयों में अगस्त से लेकर सितंबर माह तक औसत उपस्थिति 29.44% रही है. इस क्रम में 16 अगस्त को 18.07% उपस्थिति पायी गयी. 27 अगस्त को 38.97, एक सितंबर को 28.82%, 11 सितंबर को 25.40%, 15 सितंबर को 26.90 और 27 सितंबर को 38.48% विद्यार्थी विद्यालयों मेें उपस्थित पाये गये.