पटना : शास्त्रीनगर में अंग्रेजी शराब की 12 सौ बोतलें हुईं बरामद
पटना : दुर्गा पूजा को लेकर शराब तस्कर सक्रिय हो गये हैं. शराब की खेप को पर्व के अवसर पर खपाने के लिए डंप किया जाना शुरू हो चुका है. शहर में बरामद हो रही शराब की बोतलें इस बात की पुष्टि कर रही हैं. शुक्रवार की देर रात भी शास्त्रीनगर पुलिस ने बोर्ड कॉलोनी […]
पटना : दुर्गा पूजा को लेकर शराब तस्कर सक्रिय हो गये हैं. शराब की खेप को पर्व के अवसर पर खपाने के लिए डंप किया जाना शुरू हो चुका है. शहर में बरामद हो रही शराब की बोतलें इस बात की पुष्टि कर रही हैं. शुक्रवार की देर रात भी शास्त्रीनगर पुलिस ने बोर्ड कॉलोनी इलाके में 12 सौ बोतल को बरामद किया. शराब की इन बोतलों के साथ अरुण कुमार सिंह को गिरफ्तार कर उसकी गाड़ी को जब्त कर लिया.
अरुण सिंह अपने घर पर बोतलों को रखने के लिए ले जा रहा था और पुलिस की चेकिंग टीम ने पकड़ लिया. यह पूर्वी पटेल नगर का रहने वाला है. इधर, गांधी मैदान पुलिस ने गगन अपार्टमेंट की छत पर पांच बोतल शराब बरामद किया है. अपार्टमेंट के लोगों ने ही पुलिस को बताया था कि छत पर शराब छुपा कर रखा गया है. मामले में छानबीन जारी है.