पटना : दुर्गापूजा पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति में होगी परेशानी
अस्थायी विद्युतकर्मियों की हड़ताल जारी पटना : अस्थायी विद्युतकर्मियों की हड़ताल से दुर्गापूजा पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति में बाधा आयेगी. विदित हो कि पिछले 10 दिनों से आउटसोर्सिंग एजेंसियों के माध्यम से बिजली विभाग में कार्यरत सभी अस्थायी विद्युतकर्मी हड़ताल पर हैं. इसके कारण पूरे प्रदेश में मानव बल की कमी हो गयी है. वर्तमान […]
अस्थायी विद्युतकर्मियों की हड़ताल जारी
पटना : अस्थायी विद्युतकर्मियों की हड़ताल से दुर्गापूजा पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति में बाधा आयेगी. विदित हो कि पिछले 10 दिनों से आउटसोर्सिंग एजेंसियों के माध्यम से बिजली विभाग में कार्यरत सभी अस्थायी विद्युतकर्मी हड़ताल पर हैं. इसके कारण पूरे प्रदेश में मानव बल की कमी हो गयी है.
वर्तमान में पेसु क्षेत्र मेें कुल 1600 विद्युतकर्मी कार्यरत हैं, जिनमें 500 स्थायी जबकि 1100 अस्थायी हैं. फ्यूज कॉल बनाने व रखरखाव संबंधी कार्य में अस्थायी मानव बल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और इसका 80% काम इन्ही के जिम्मे है. ऐसे में इनके हड़ताल से फ्यूज कॉल मरम्मत व रखरखाव कार्य मुश्किल हो गया है. एलएनटी व टाटा पावर द्वारा संचालित इंटीग्रेटेड पावर डेवलपमेंट स्कीम आईपीडीएस में कार्यरत मानव बल व पेसु के अन्य प्रोजेक्ट कर रहे ठेकेदारों के मानवबल की मदद से वर्तमान में किसी तरह काम चलाया जा रहा है. लेकिन दुर्गापूजा के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति संभव नहीं होगी क्योंकि शहर में 600 पूजा पंडाल बने हैं, जिन्होंने हेवी लोड का कनेक्शन लिया है.
इस बढ़े लोड के कारण पूजा के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए अधिक संख्या में लोगों की जरुरत पड़ेगी जबकि विभिन्न प्रोजेक्ट में कार्य कर रहे मानव बल को बुलाने के बाद भी पेसु में 600 मानवबल की कमी है. इस बीच तीन सूत्री मांगोंं की प्राप्ति के लिए अस्थायी विद्युतकर्मियों की हड़ताल शनिवार को दसवें दिन भी जारी रही. इस दौरान घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम के साथ-साथ प्रशासनिक दमन के विरोध में क्रमिक भूख हड़ताल भी पांचवें दिन जारी रही.