पटना : स्वामी सानंद को गंगा में उतर कर दी श्रद्धांजलि

पटना : गंगा को निर्मल बनाने सालों से संघर्ष एवं सत्याग्रह कर रहे प्रोफेसर जी डी अग्रवाल उर्फ सानंद स्वामी की मृत्यु पर पटना शहर भी शोक ग्रस्त है. कई संगठनों की तरफ से उन्हें श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी है. रविवार को गंगा की स्वच्छता के लिए अनशन कर शहादत देने वाले प्रोफेसर जीडी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2018 5:13 AM
पटना : गंगा को निर्मल बनाने सालों से संघर्ष एवं सत्याग्रह कर रहे प्रोफेसर जी डी अग्रवाल उर्फ सानंद स्वामी की मृत्यु पर पटना शहर भी शोक ग्रस्त है. कई संगठनों की तरफ से उन्हें श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी है.
रविवार को गंगा की स्वच्छता के लिए अनशन कर शहादत देने वाले प्रोफेसर जीडी अग्रवाल उर्फ स्वामी सानंद को गंगा के एनआईटी घाट पर रविवार को श्रद्धांजलि दी गयी. इस दौरान कई लोगों ने गंगा में उतर पर उनके कार्यों की सराहना की. इसके लिए गंगा को साफ करने के लिए सरकारों से मांग की.
श्रद्धांजलि देने वालों में रणजीत कुमार, महेंद्र यादव, उज्ज्वल कुमार, रजनीश कुमार, सत्यम मिश्रा, अजीत सिंह सहित कई लोग बैनर दफ्ती लेकर गंगा में उतरे थे. पूर्व आइएएस एमए इब्राहिम ने उन्हें शहीद बताया.
इसके अलावा गांधी घाट जन आंदोलन का राष्ट्रीय समन्वय ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके अलावा दधीचि देहदान समिति के न्यासी सुरेश रूंगटा ने भी उन्हें एक कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये.

Next Article

Exit mobile version