पटना : सीआईडी की डीसीबी टीम को देना होगा क्विक रिस्पांस

पटना : पुलिस महानिदेशक केएस द्विवेदी ने जिलों में तैनात सीआईडी (डीसीबी टीम) की उदासीनता पर चिंता प्रकट की है. डीसीबी टीम को सक्रिय करने के लिए डीजीपी ने अपर पुलिस महानिदेशक सीबीसीआईडी को पत्र लिखा है. वारदात के बाद श्वान दस्ता, एफएसएल उपलब्ध कराने में अब सीआईडी को करनी होगी पहल. डीजीपी का कहना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2018 5:25 AM
पटना : पुलिस महानिदेशक केएस द्विवेदी ने जिलों में तैनात सीआईडी (डीसीबी टीम) की उदासीनता पर चिंता प्रकट की है. डीसीबी टीम को सक्रिय करने के लिए डीजीपी ने अपर पुलिस महानिदेशक सीबीसीआईडी को पत्र लिखा है. वारदात के बाद श्वान दस्ता, एफएसएल उपलब्ध कराने में अब सीआईडी को करनी होगी पहल.
डीजीपी का कहना है कि जिलों में प्रतिनियुक्त अपराध अनुसंधान विभाग की टीम अपने मौलिक कर्तव्य के प्रति उदासीन हो गयी है. अब कोई आपराधिक घटना होने पर टीमों को विशेष रूप से जाग्रत और निर्देशन करना पड़ता है.
इसके बाद भी वह सीमित कार्य करने के बाद निष्क्रिय हो जा रही है. एडीजी सीबीसीआईडी को निर्देश दिया है कि वह अपने जिलों में प्रतिनियुक्त टीम की संख्या में सुधार करें. उन्हें उनके स्थायी कार्यों के प्रति जागरूक एवं जिम्मेदार बनाया जाये. आवश्यकता हो तो एक-दो दिन की वर्कशॉप की जाये.
टीम को यह स्पष्ट कर दिया जाये कि आपराधिक घटनाओं के खिलाफ उन्हें निरंतर क्रियाशील रहना है.आपराधिक घटना होने पर बिना विशेष आदेश की प्रतीक्षा किये जिला पुलिस को सही ढंग से कांड का अनुसंधान पूरा होने तक सहयोग करेंगे. कांड के अनुसंधान की प्रगति से अपराध अनुसंधान विभाग मुख्यालय को निरंतर आती रहेंगी और अनुसंधान कर्ता को उचित मार्गदर्शन भी देंगे. श्वान दस्ता, एफएसएल की आवश्यकता होगी तो उसे उपलब्ध कराने में स्वयं पहल करेंगे.

Next Article

Exit mobile version