पटना : कारा के नौ सहायक अधीक्षकों की सेवा संपुष्टि की गयी
पटना : राज्य की विभिन्न काराओं में कार्यरत नौ सहायक अधीक्षकों की सेवा की संपुष्टि कर दी गयी है. इनसहायक अधीक्षकाें की नियुक्ति पूर्व सैनिक कोटे से नवंबर 2013 में हुई थी. जिन सहायक अधीक्षकों की सेवा संपुष्ट हुई है उनमें कृष्ण कुमार झा उपकार मसौढ़ी, राजेश कुमार मिश्रा मंडल कारा बेगूसराय, राजेश कुमार सिंह […]
पटना : राज्य की विभिन्न काराओं में कार्यरत नौ सहायक अधीक्षकों की सेवा की संपुष्टि कर दी गयी है. इनसहायक अधीक्षकाें की नियुक्ति पूर्व सैनिक कोटे से नवंबर 2013 में हुई थी. जिन सहायक अधीक्षकों की सेवा संपुष्ट हुई है उनमें कृष्ण कुमार झा उपकार मसौढ़ी, राजेश कुमार मिश्रा मंडल कारा बेगूसराय, राजेश कुमार सिंह केंद्रीय कारा मोतिहारी, जितेंद्र प्रसाद गुप्ता शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा मुजफ्फरपुर, सोहन कुमार गुप्ता उपकारा बीरपुर, अखिलेश कुमार सिंह मंडलकारागोपालगंज, रामेश्वर रावत मंडलकारा बिहारशरीफ रामविलास दास मंडल कारा नवादा, अजय कुमार मंडलकारा छपरा शामिल हैं.