पटना : संघ ने 715 विद्यालयों के अधिग्रहण की मांग की

पटना : बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ ने राज्य सरकार से 715 गैर-सरकारी 715 माध्यमिक स्कूलों का अधिग्रहण करने की मांग की है. इनके शिक्षकों को भी वेतनमान देने दें. इस मामले को लेकर महासंघ के प्रांतीय संयोजक राजकिशोर प्रसाद साधु ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि इन स्कूलों के पास अच्छी आधारभूत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2018 5:26 AM
पटना : बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ ने राज्य सरकार से 715 गैर-सरकारी 715 माध्यमिक स्कूलों का अधिग्रहण करने की मांग की है. इनके शिक्षकों को भी वेतनमान देने दें. इस मामले को लेकर महासंघ के प्रांतीय संयोजक राजकिशोर प्रसाद साधु ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि इन स्कूलों के पास अच्छी आधारभूत संरचना है. इनकी जमीन भी दो से पांच एकड़ तक है.
इनमें छह हजार 435 शिक्षक और दो हजार 142 शिक्षकेत्तर कर्मचारी कार्यरत हैं, जो योग्य होते हुए भी वेतन से वंचित हैं. महासंघ का कहना है कि इन स्कूलों को प्रतिवर्ष सरकार की तरफ से 93 करोड़ अनुदान दिया जाता है. अगर इन्हें नियमित वेतनमान दिया जाये, तो इस पर 98 करोड़ रुपये का खर्च आयेगा. महज पांच करोड़ रुपये अधिक व्यय करके सरकार इन 715 स्कूल के शिक्षकों को उचित वेतनमान दे सकती है.

Next Article

Exit mobile version