सूरत में अमरजीत की मौत सड़क दुर्घटना में : सुशील मोदी

पटना : दादीजी मंदिर सेवा समिति के सभागार में आयोजित अग्रसेन जयंती समारोह में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और सूरत के सांसद आरआर पाटिल से टेलीफोन पर हुई बातचीत के अनुसार सूरत में बिहार के अमरजीत नामक युवक की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है. उन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2018 5:43 AM
पटना : दादीजी मंदिर सेवा समिति के सभागार में आयोजित अग्रसेन जयंती समारोह में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और सूरत के सांसद आरआर पाटिल से टेलीफोन पर हुई बातचीत के अनुसार सूरत में बिहार के अमरजीत नामक युवक की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को क्षेत्रीयता व सामाजिक विद्वेष फैलाने वाले अल्पेश ठाकोर जैसे लोगों पर नियंत्रण रखना चाहिए. मीडिया से सामाजिक वैमनस्यता फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन–प्रसारण में संयम बरतने और सोशल मीडिया के जरिये फैलाई जा रही फर्जी खबरों से सावधान रहने की अपील की. मोदी ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री व सांसद के अनुसार घायलावस्था में सड़क पर पड़े अमरजीत को गरबा देख कर लौट रहे सूरत के ही कुछ लोगों ने अस्पताल पहुंचाया.
राज्यपाल को सौंपी ‘लालू लीला’
पटना : राज्यपाल लालजी टंडन से उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने रविवार को राजभवन में शिष्टाचार मुलाकात की. राज्यपाल को उपमुख्यमंत्री मोदी ने उच्च शिक्षा क्षेत्र में आधारभूत संरचना विकास के लिए किये जा रहे राज्य सरकार के प्रयासों के बारे में जानकारी दी. मुलाकात के दौरान मोदी ने राज्यपाल को अपने द्वारा लिखी गयी किताब ‘लालू लीला’ भी समर्पित की.
आत्मशुद्धि यात्रा निकाले राजद
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि जो लोग बेनामी संपत्ति के मामले में चार्जशीटेड होने के बाद जमानत पर हैं और 29 साल की उम्र में 52 से ज्यादा संपत्तियों के मालिक होने के बावजूद सरकारी बंगला छोड़ने के हाईकोर्ट के आदेश का पालन करने को तैयार नहीं. वे किस मुंह से न्याय यात्रा निकालने वाले हैं. राजद को न्याय नहीं आत्मशुद्धि यात्रा निकालनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version