गुजरात के गृह राज्यमंत्री ने कहा- सड़क हादसे में हुई बिहारी नागरिक की मौत, उत्तर भारतीयों पर हमले से जोड़ा जाना निंदनीय
पटना : गुजरात के गृह राज्यमंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा ने कहा है कि सूरत में रहनेवाले उत्तर भारतीयों पर हमले की एक भी घटना नहीं हुई है. बिहार निवासी की सड़क हादसे में मौत को प्रवासियों पर हमले के साथ जोड़ना निंदनीय है.उन्होंने कहा है कि राज्य के विकास में छह करोड़ गुजरातियों के साथ […]
पटना : गुजरात के गृह राज्यमंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा ने कहा है कि सूरत में रहनेवाले उत्तर भारतीयों पर हमले की एक भी घटना नहीं हुई है. बिहार निवासी की सड़क हादसे में मौत को प्रवासियों पर हमले के साथ जोड़ना निंदनीय है.उन्होंने कहा है कि राज्य के विकास में छह करोड़ गुजरातियों के साथ अन्य राज्यों से आनेवाले नागरिकों का भी योगदान रहा है. ऐसे में सभी को सुरक्षा मुहैया कराना राज्य सरकार की प्राथमिकता है.
जाडेजा ने कहा है कि राज्य में उत्तर भारतीयों पर हुए हमले की घटनाओं में से एक भी घटना सूरत में नहीं हुई है. सूरत में मारे गये जिस बिहारी नागरिक की मौत हुई है, वह एक सड़क हादसा था. तेज गति से मोटरसाइकिल चला रहे उस व्यक्ति की मोटरसाइकिल पहले झाड़ के साथ और फिर डिवाइडर के साथ टकराने से गंभीर दुर्घटना में उसकी मृत्यु हुई. इस घटना को उत्तर भारतीयों पर हमले के साथ जोड़ने का निंदनीय प्रयास हो रहा है. यह बेहद दुखद है.
उन्होंने कहा है कि राज्य में भाईचारे की भावना मजबूत बनी हुई है. नागरिक बिना किसी भय के शांति से जीवन निर्वाह कर रहे हैं. वहीं, राज्य छोड़ कर जानेवाले लोग भी वापस लौट रहे हैं.