पटना : एसटीएफ ने नामी डकैत समेत पांच को पकड़ा
पटना : एसटीएफ ने बिहार और झारखंड में दहशत का पर्याय बने डकैत राजीव कुमार उर्फ भूतिया को गिरफ्तार किया. इसके पास से हजारों रुपये और सोने- चांदी के जेवरात बरामद किये गये हैं. एसटीएफ ने चार अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है. इनके पास से हथियार, नकद, मोबाइल आदि बरामद किये गये हैं. […]
पटना : एसटीएफ ने बिहार और झारखंड में दहशत का पर्याय बने डकैत राजीव कुमार उर्फ भूतिया को गिरफ्तार किया. इसके पास से हजारों रुपये और सोने- चांदी के जेवरात बरामद किये गये हैं. एसटीएफ ने चार अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है. इनके पास से हथियार, नकद, मोबाइल आदि बरामद किये गये हैं.
बड़हिया के नीतिश कुमार उर्फ बजरंगी व प्रभात, मोकामा के सुमित कुमार उर्फ मुरारी तथा नया बाईपास थाने के कवैया से चंदन मंडल को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से दो कट्टे, कारतूस, चार मोबाइल, एक बाइक व 40 हजार नकद बरामद किये गये हैं.