फुलवारीशरीफ : अवैध संबंधों को लेकर पत्नी की गला दबा कर हत्या

रामकृष्णा नगर थाने के शिव नगर मोहल्ले की घटना आरोपित पति दो बच्चों को ले फरार फुलवारीशरीफ : रामकृष्णा नगर थाने के शिव नगर मोहल्ले में अवैध संबंध को लेकर सोमवार को पति ने पत्नी की गला दबा कर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपित पति दो बच्चों के साथ फरार हो गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2018 8:32 AM
रामकृष्णा नगर थाने के शिव नगर मोहल्ले की घटना
आरोपित पति दो बच्चों को ले फरार
फुलवारीशरीफ : रामकृष्णा नगर थाने के शिव नगर मोहल्ले में अवैध संबंध को लेकर सोमवार को पति ने पत्नी की गला दबा कर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपित पति दो बच्चों के साथ फरार हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि अवैध संबंध के चक्कर में महिला की हत्या की गयी है. खगड़िया का रहने वाला मुकेश दास अपने परिवार के साथ रामकृष्णा नगर थाने के शिव नगर में किराये के मकान में रहता था.
तीस वर्षीया पत्नी सोनी देवी भी आसपास इलाके में मजदूरी करती थी. मजदूरी करते समय किसी मजदूर से अवैध संबंध बन गया था. अवैध संबंध को लेकर पति-पत्नी के साथ बराबर झगड़ा होता रहता था. घटना के पहले भी इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. पति मुकेश दास शिव नगर में रहकर जूते, चप्पल की मरम्मती का काम करता है. सोनी का मायका धरहरा, बरौनी में है.
बेड पर पड़ी थी लाश
थानेदार सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि मकान मालकिन उषा देवी की सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. लाश बेड पर पड़ी हुई मिली. मृतका के भतीजे राहुल कुमार ने बताया कि बुआ का किसी से अवैध संबंध था. इसको लेकर बराबर विवाद होता रहता था. पुलिस ने मृतका के घरवालों को सूचना दे दी है.

Next Article

Exit mobile version