घर से तीन लाख लेकर गाड़ी खरीदने निकला था राजा!

खगड़िया: मोकामा में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया सैदपुर निवासी अमर कुमार राजा गाड़ी खरीदने के लिए पटना निकला था. उसके पास करीब तीन लाख रुपये थे. उसके चचेरे भाई दीपक कुमार ने यह जानकारी दी. उसने बताया कि राजा जमीन के कागजात और रुपये लेकर घर से निकला था. उसने मुठभेड़ की कहानी पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:45 PM

खगड़िया: मोकामा में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया सैदपुर निवासी अमर कुमार राजा गाड़ी खरीदने के लिए पटना निकला था. उसके पास करीब तीन लाख रुपये थे. उसके चचेरे भाई दीपक कुमार ने यह जानकारी दी. उसने बताया कि राजा जमीन के कागजात और रुपये लेकर घर से निकला था.

उसने मुठभेड़ की कहानी पर भी सवाल उठाया है. दीपक के मुताबिक पुलिस राजा को अपराधी बता रही है, जबकि उस पर एक भी मामला किसी थाने में दर्ज नहीं है. उसने कहा, राजा के पास के तीन लाख रुपये कहां है? उन्होंने पूरे घटनाक्रम की न्यायिक जांच या सीबीआइ से जांच कराने की मांग की है. सोमवार को राजा का दाह -संस्कार मानसी घाट पर किया गया.

सांसद ने कहा, फर्जी है मुठभेड़
इधर , खगड़िया से जदयू के सांसद दिनेश चंद्र यादव ने कहा कि घटनास्थल का वीडियो फुटेज व तसवीरों से साफ पता चलता है कि मुठभेड़ की कहानी फर्जी है. श्री यादव सोमवार को जदयू नेता अशोक सिंह के घर गये और घटना की जानकारी ली. उन्होंने घटनास्थल के कुछ वीडियो फुटेज और फोटोग्राफ को देखा.

इसके बाद उन्होंने कहा कि वीडियो व फोटोग्राफ देखने से यह एनकाउंटर पूरी तरह से फर्जी लग रहा है. उन्होंने कहा कि पूरे घटनाक्रम की न्यायिक जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा, पुलिसवालों पुरस्कार लेने के लिए ऐसा किया है. किसी अपराधी को भी मारने का अधिकार पुलिस को नहीं है. अगर ये लोग अपराधी थे ,तो सभी को सरेंडर करवाना चाहिए था. पुलिसवालों ने अपराध किया है. दोषी पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई होनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version