पटना : 21 समूहों में बांट कर तैयार हो रहे गंगा घाट, कुर्जी घाट को छोड़ कर 10 घाटों पर शुरू हो गया है निर्माण कार्य

जिलाधिकारी कुमार रवि ने किया गंगा घाटों का निरीक्षण, दिये निर्देश पटना : छठ को लेकर गंगा तट पर घाटों का निर्माण व शहर से जाने के लिए एप्रोच रोड बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. प्रशासन इस बार 101 गंगा घाटों को तैयार कर रहा है. इसके तैयारी के लिए 21 जोन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2018 8:02 AM
जिलाधिकारी कुमार रवि ने किया गंगा घाटों का निरीक्षण, दिये निर्देश
पटना : छठ को लेकर गंगा तट पर घाटों का निर्माण व शहर से जाने के लिए एप्रोच रोड बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. प्रशासन इस बार 101 गंगा घाटों को तैयार कर रहा है. इसके तैयारी के लिए 21 जोन में बांट कर प्रशासनिक तैयारी की जा रही है.
इन्हीं तैयारियों का जायजा लेने के लिए मंगलवार को जिलाधिकारी कुमार रवि ने गंगा घाटों का निरीक्षण किया. इसमें डीएम दीघा घाट, पाटिपुल घाट, घाट नं0-92, घाट नं0-93, घाट नं0-88, कुर्जी घाट, एलसीटी घाट, राजपुर पुल घाट, बांसघाट, समाहरणालय घाट एवं हनुमान घाट पर पहुंचे. गंगा तट पर कुर्जी घाट को छोड़कर सभी घाटों की तैयारी का काम शुरू कर दिया गया है.
घाटों पर शौचालय, चेंजिंग रूम व पार्किंग तैयार करने के निर्देश : जिलाधिकारी ने नगर निगम कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि कुर्जी घाट की तैयारी एवं एप्रोच पथ का काम जल्द शुरू करें. इसके अतिरिक्त जितने भी घाट आपके जिम्मे हैं, सभी का लिंक पथ बन जाये.
हर हालत में घाटों की तैयारी ससमय पूरी की जानी है. जिलाधिकारी ने पुरुष एवं महिला के लिए अलग-अलग शौचालय निर्माण स्थल चिह्नित करते हुए शौचालय का निर्माण करने के निर्देश दिये. चापाकल लगाने एवं खराब पड़े चापाकल को ठीक कराने के निर्देश दिये. घाटों पर महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम की व्यवस्था करनी होगी. व्रतियों के ठहरने के लिए यात्री शेड का निर्माण कराना व वाहन पार्किंग के लिए भूमि चिह्नित करने के निर्देश दिये गये.
इन विभागों को करना है काम : घाटों पर जिलाधिकारी ने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये. इस बार घाटों की काफी बेहतर सफाई करना होगी. संपर्क पथ का निर्माण समय पर पूरा करना है. घाटों पर नियंत्रण कक्ष, वॉच टावर, साउंड सिस्टम की व्यवस्था के लिए कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल एवं नजारत उप समाहर्ता से समन्वय करना है.
निरीक्षण में जिलाधिकारी ने खतरनाक घाटों की पहचान यथाशीघ्र करने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सदर, पटना सिटी एवं दानापुर, पटना नगर निगम एवं बुडको को दिया.
पटना : गांधी मैदान में गड्ढा भरने का निर्देश
पटना : शुक्रवार को गांधी मैदान में आयोजित होने वाले रावण वध कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी कुमार रवि ने निरीक्षण किया. इस दौरान गांधी मैदान में लाइट कम थी. इसके अलावा मैदान में कई जगह गढ़े मिले.
घास की कटाई भी पूरी नहीं की गयी थी. इस पर जिलाधिकारी ने कई अधिकारियों को फटकार लगायी. इसके साथ ही कहा कि गांधी मैदान को चार जोन में बांट कर अधिकारियों की तैनाती की गयी, तो तत्काल काम को पूरा करायें. पेसू महाप्रबंधक को लाइटिंग सिस्टम को बेहतर करने के निर्देश दिये. इसके साथ सफाई की व्यवस्था को बेहतर करने को कहा गया.

Next Article

Exit mobile version