नीतीश का बड़ा फैसला प्रशांत किशोर जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बने, किशोर ने कहा, पार्टी में 20 से और होऊंगा सक्रिय
नयी दिल्ली : सियासी रणनीतिकार के तौर पर चर्चित प्रशांत किशोर को जदयू का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भरोसेमंद प्रशांत किशोर ने कुछ दिनों पहले ही जदयू की सदस्यता हासिल की थी. 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में वह नीतीश कुमार के प्रमुख रणनीतिकार थे. प्रशांत किशोर को मुख्यमंत्री […]
नयी दिल्ली : सियासी रणनीतिकार के तौर पर चर्चित प्रशांत किशोर को जदयू का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भरोसेमंद प्रशांत किशोर ने कुछ दिनों पहले ही जदयू की सदस्यता हासिल की थी.
2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में वह नीतीश कुमार के प्रमुख रणनीतिकार थे. प्रशांत किशोर को मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की आेर से उपाध्यक्ष बनाये जाने की जानकारी देते हुए जदयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि उनकी नियुक्ति से पार्टी को अपना जनाधार बढ़ाने में मदद मिलेगी. वह राजनीति में नये नहीं है. राजनीति की उन्हें पूरी समझ है.
वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और नीतीश कुमार के लिए काम कर चुके हैं. उनके उपाध्यक्ष बनने के बाद पार्टी उन जगहों पर भी अपनी संभावना तलाशेगी, जहां पर पार्टी अभी चुनाव मैदान में नहीं उतरी है.
पीएम मोदी का भी चलाया था चुनाव अभियान
प्रशांत किशोर ने 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चुनाव अभियान चलाया था. इसके बाद वह 2015 में बिहार विधान चुनाव के समय नीतीश कुुमार के साथ जुड़ गये और महागठबंधन को अभूतपूर्व जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
यूपी और पंजाब में उन्होंने कांग्रेस के लिए भी काम किया था. पिछले महीने वह जदयू में शामिल हो गये और तभी से कयास लगाये जा रहे थे कि पार्टी में उन्हें अहम जिम्मेदारी सौंपी जायेगी. बक्सर के रहने वाले किशोर यूनीसेफ में काम कर चुके है. पार्टी को उम्मीद है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में किशोर के अनुभव का पार्टी को लाभ मिलेगा.
पार्टी में 20 से और होऊंगा सक्रिय : प्रशांत
जदयू का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने के बाद प्रशांत किशोर नयी भूमिका के लिए तैयार हैं. प्रभात खबर से बातचीत में उन्होंने कहा कि मंगलवार को ही नयी जिम्मेदारी मिली है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के सौंपे गये दायित्वों को अमली जामा पहनाने में वह जुट गये हैं. पार्टी को लेकर गंभीरता से मंथन करना शुरू कर दिया है. 20 अक्टूबर को पटना आयेंगे. इस दिन से वह पार्टी में और सक्रिय भूमिका निभायेंगे.
प्रशांत का चुनाव लड़ना नीतीश के िनर्णय पर िनर्भर करेगा : त्यागी
प्रशांत किशोर के लोकसभा चुनाव में उतरने के बाबत केसी त्यागी कहा कि यह प्रशांत किशोर की इच्छा और नीतीश कुमार के निर्णय पर निर्भर करता है. प्रशांत किशोर को पार्टी में अहम पद दिये जाने पर नेताओं की नाराजगी के सवाल पर त्यागी ने कहा कि नीतीश कुमार पार्टी के संस्थापक और प्रेरणास्रोत हैं. उनके फैसले का पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता सम्मान करते हैं.