11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस नेताओं ने पोस्टर के जरिये साधा PM मोदी पर निशाना, भाजपा ने किया पलटवार

पटना : पटना शहर में कांग्रेस के नेताओं द्वारा कुछ स्थानों पर लगाये गये पोस्टरों पर भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है, जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के दौरान बनाये गये 35 हवाई अड्डों के नाम बताने तथा राफेल का दाम बताने पर पांच करोड़ रुपये का इनाम देने की बात कही गयी […]

पटना : पटना शहर में कांग्रेस के नेताओं द्वारा कुछ स्थानों पर लगाये गये पोस्टरों पर भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है, जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के दौरान बनाये गये 35 हवाई अड्डों के नाम बताने तथा राफेल का दाम बताने पर पांच करोड़ रुपये का इनाम देने की बात कही गयी है. स्थानीय कांग्रेस नेताओं सिद्धार्थ क्षत्रिय और व्यंकटेश रमन के नाम से पटना शहर के आयकर चौराहे सहित कुछ अन्य स्थानों पर लगाये गये इन पोस्टरों में लिखा है- ‘पूजा धमाका, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बताएं 35 एयरपोर्ट का नाम, राफेल का दाम, पाएं पांच करोड़ रुपये का इनाम.

यह भी पढ़ें :दशहरा, दीपावली और छठ को लेकर बिहार से 11 स्पेशल ट्रेनें चलायेगा रेलवे

भाजपा के वरिष्ठ नेता और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने उक्त पोस्टर पर कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह इनाम राहुल गांधी जी ही जीतेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि जिस ‘बेशर्मी’ के साथ कांग्रेस अध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा और केंद्र सरकार को राफेल सौदे के मामले में घसीटने का प्रयास कर रहे थे, उनका प्रयास विफल साबित हुआ है. इस बीच, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी (बीपीसीसी) के एक नेता ने नाम उजागर नहीं किये जाने की शर्त पर कहा कि सिद्धार्थ और रमन बीपीसीसी के पदाधिकारी नहीं हैं, इसलिए यह कहा जाना कि उक्त पोस्टर कांग्रेस द्वारा लगाया गया है, उचित नहीं होगा. उन्होंने कहा कि हालांकि हम उक्त पोस्टर में राफेल डील में ‘सौदेबाजी’ और मोदी के अपने शासनकाल के दौरान 35 हवाई अड्डे बनाये जाने के ‘झूठे’ दावे से असहमत नहीं हैं, क्योंकि कांग्रेस ने राफेल डील में भ्रष्टाचार को उजागर किया.

यहां भी पढ़ें :गुजरात के CM रूपाणी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करेंगे बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें