बिहार के 76% घरों में बन गये शौचालय
पटना : राज्य के 76 प्रतिशत घरों में शौचालय बनकर तैयार हो गये हैं. लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत बचे हुए शेष 25 फीसदी घरों में जल्द ही शौचालय तैयार कर लिये जायेंगे. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत 2 अक्टूबर […]
पटना : राज्य के 76 प्रतिशत घरों में शौचालय बनकर तैयार हो गये हैं. लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत बचे हुए शेष 25 फीसदी घरों में जल्द ही शौचालय तैयार कर लिये जायेंगे. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने यह जानकारी दी है.
उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत 2 अक्टूबर 2019 तक सभी गांवों को खुले में शौच से मुक्त कर दिया जायेगा. इसके लिए सभी जिलों में मिशन मोड में काम चल रहा है. अब तक राज्य में 123 प्रखंड, दो हजार 654 पंचायत और 13 हजार 306 गांव ओडीएफ हो चुके हैं. राज्य में अब तक एक करोड़ 19 लाख परिवारों ने शौचालय का निर्माण कराया है.
इसके अलावा राज्य में दो लाख दो हजार से अधिक सामुदायिक एवं अन्य प्रकार के शौचालय उपलब्ध हैं. राज्य के दो जिले सीतामढ़ी और रोहतास ओडीएफ घोषित हो गये हैं. जल्द ही शिवहर, शेखपुरा, पूर्वी चंपारण, नवादा, नालंदा, मुंगेर, बक्सर और बेगूसराय ओडीएफ घोषित होने जा रहे हैं.