पटना : विसर्जन स्थल पर पहुंचे अिधकारी, लिया जायजा

सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी पटना सिटी : देवी प्रतिमाओं के विसर्जन स्थल भद्र घाट व गाय घाट में मंगलवार को पुलिस के आला अधिकारियों ने जायजा लिया. आला अधिकारियों में आईजी नैय्यर हसनैन खान, डीआईजी राजेश कुमार, एसएसपी मनु महाराज व एएसपी बलिराम चौधरी समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे. अधिकारियों ने विसर्जन घाटों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2018 8:52 AM
सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी
पटना सिटी : देवी प्रतिमाओं के विसर्जन स्थल भद्र घाट व गाय घाट में मंगलवार को पुलिस के आला अधिकारियों ने जायजा लिया. आला अधिकारियों में आईजी नैय्यर हसनैन खान, डीआईजी राजेश कुमार, एसएसपी मनु महाराज व एएसपी बलिराम चौधरी समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे. अधिकारियों ने विसर्जन घाटों पर मूलभूत व्यवस्था को लेकर निरीक्षण किया. इसके तहत भद्र घाट व गाय घाट पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती व समुचित रोशनी की व्यवस्था उपलब्ध कराने के साथ छोटी-मोटी कमियों को यथाशीघ्र दूर करने का निर्देश दिया. वरीय पुलिस अधिकारियों ने बड़े स्तर पर फोर्स के प्रतिनियुक्त करने का आदेश दिया है.
अधिकारियों ने बताया कि विसर्जन घाटों पर तकरीबन 600 से 700 मूर्तियों का विसर्जन होगा, इसलिए यहां पर समुचित व्यवस्था की जा रही है. पुलिस विसर्जन स्थल पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखेगी. कानून व्यवस्था व भीड़ मैनेजमेंट पर विशेष ध्यान रखा जायेगा. देवी की प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए 19 और 20 अक्टूबर का दिन निर्धारित किया गया है, सभी प्रतिमाओं का विसर्जन निर्धारित तिथि तक करवा लें.
पुलिस पदाधिकारियों ने बताया कि बाइकर्स गैंग व असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखते हुए सभी थानों को अविलंब कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
पुलिस के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात होंगे और बाइकर्स गैंग व असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करते हुए बाइक जब्त कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करेंगे. पुलिस व जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न जगहों पर सीसीटीवी और वीडियोग्राफी के जरिये विशेष निगरानी रखी जायेगी. पूजा आयोजकों को भी पूजा पंडालों व आसपास के क्षेत्रों में सीसीटीवी लगाने का निर्देश दिया गया है, जिससे अवांछित लोगों की पहचान की जा सके. इसके जरिये वैसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई करने में पुलिस को मदद मिलेगी. जगह-जगह पर पुरुष व महिला पुलिस बल को तैनात किया गया है.

Next Article

Exit mobile version