पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नवरात्र की महाअष्टमी पर छोटी पटनदेवी मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने छोटी पटनदेवी मंदिर में मां के दर्शन कर पूजा-अर्चना की. मुख्यमंत्री के साथ नंदकिशोर यादव ने भी मां का दर्शन कर पूजन किया. इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महासप्तमी पर्व के अवसर पर दुर्गा पूजा समिति खाजपुरा, श्रीश्री दुर्गा पूजा समिति शेखपुरा, दुर्गा आश्रम तथा डाकबंगला रोड स्थित नवयुवक संघ श्री दुर्गा पूजा समिति के पंडाल में जाकर मां दुर्गा का दर्शन कर पूजा अर्चना की.
Bihar Chief Minister Nitish Kumar offers prayers at Bari Patan Devi temple in Patna on #DurgaAshtami pic.twitter.com/AIccjp5SEj
— ANI (@ANI) October 17, 2018
मां दुर्गा की पूजा अर्चना कर उन्होंने राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की. देवी दर्शन एवं पूजा अर्चना के पश्चात मुख्यमंत्री ने समस्त बिहारवासियों को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दीं. मुख्यमंत्री ने कहा कि नवरात्र के दौर में सप्तमी के दिन मैं सभी को अपनी शुभकामनाएं देता हूं. उन्होंने आयोजन समितियों को विशेष तौर पर बधाई देते कहा कि आपस में प्रेम, भाईचारा एवं सौहार्द्र का भाव रखना चाहिए. हम सभी को इस पर्व को भाईचारा के साथ मनाना चाहिए.
महासप्तमी के अवसर पर मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करते हुए।https://t.co/jeqDVgL9EW pic.twitter.com/8QWZT1AXzG
— Nitish Kumar (@NitishKumar) October 16, 2018