पटना : भीड़ की आड़ में बाइक चोर के साथ मनचला पकड़ाया, पिटाई

पटना : डाकबंगला चौराहे पर अष्टमी को मां दुर्गा का दर्शन करने के लिए पंडाल में भीड़ उमड़ी हुई थी. इस भीड़ का फायदा उठाने के लिए बाइक चोर, पॉकेटमार व मनचले भी सक्रिय थे. इस दौरान लोगों ने पांच असामाजिक तत्वों को पकड़ा और उसकी पिटाई कर दी. हालांकि, पुलिस टीम वहां मौजूद थी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2018 9:32 AM
पटना : डाकबंगला चौराहे पर अष्टमी को मां दुर्गा का दर्शन करने के लिए पंडाल में भीड़ उमड़ी हुई थी. इस भीड़ का फायदा उठाने के लिए बाइक चोर, पॉकेटमार व मनचले भी सक्रिय थे. इस दौरान लोगों ने पांच असामाजिक तत्वों को पकड़ा और उसकी पिटाई कर दी. हालांकि, पुलिस टीम वहां मौजूद थी और तुरंत पहुंच कर उन युवकों को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया.
सभी युवकों को पकड़ कर कोतवाली थाने में रखा गया है. सहरसा का डोम गिरोह का सरगना अशोक डोम भी बाइक चोरी करते हुए पकड़ा गया और उसकी लोगों ने पिटाई की. इसी प्रकार तीन पॉकेटमार को लोगों ने पॉकेट से पर्स निकालने के क्रम में पकड़ा. पुलिस ने तीनों पॉकेटमार को पकड़ लिया है.
छेड़खानी करता हुआ युवक पकड़ाया : भीड़ का फायदा उठा कर छेड़खानी करने वाले युवक सूरज को लोगों ने पकड़ लिया. इसके बाद उसकी पिटाई कर दी. यह घटना भी डाकबंगला चौराहा के पास घटित हुई. सूरज को कोतवाली थाने में रखा गया है और उसके संबंध में छानबीन की जा रही है.
वहीं, सड़कों पर पुलिस टीम चेकिंग में लगी है. इस दौरान हंगामा करने वाले बाइकर्स व मोटर वाहन अधिनियम का उल्लधंन करनेवालों की बाइक को पुलिस ने जब्त कर लिया है. बाइक अब दशहरा पूजा के बाद ही छोड़ेगी.

Next Article

Exit mobile version