पटना : भारत और अमेरिका मिलकर करेंगे नयी आर्थिक भागीदारी
पटना : भारत और अमेरिका मिलकर नयी आर्थिक भागीदारी के लिए काम करेंगे. परस्पर लाभकारी व्यापार और आर्थिक भागीदारी के क्षेत्र में नये अवसरों का सृजन किया जायेगा. इससे भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में सहायता मिलेगी. ये बातें केंद्र सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने बुधवार को कहीं. इस पूरे […]
पटना : भारत और अमेरिका मिलकर नयी आर्थिक भागीदारी के लिए काम करेंगे. परस्पर लाभकारी व्यापार और आर्थिक भागीदारी के क्षेत्र में नये अवसरों का सृजन किया जायेगा.
इससे भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में सहायता मिलेगी. ये बातें केंद्र सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने बुधवार को कहीं. इस पूरे मुद्दे पर उनसे अमेरिका के भारत में राजदूत केनेथ आई जस्टर ने मुलाकात की थी. मंत्री ने कहा कि भारतीय टेबल ग्रेप्स का अमेरिका के बाजार तक पहुंच से संबंधित कानून को तेजी से अंतिम रूप देने और अमेरिका से अनार के आयात को लेकर भारत पर लगाये गये प्रतिबंध को हटाने पर चर्चा हुई. इस दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार के लिए द्विपक्षीय संबंधों को अधिक मजबूत बनाने संबंधी मुद्दों पर बातचीत हुई.