पोस्टर में सीएम नीतीश को दिखाया गया रावण, तो बोले तेजस्वी-मैं ऐसी तस्वीरों का समर्थन नहीं करता
पटना : बिहार की राजधानी पटना की सड़कों पर लगे पोस्टर में आरजेडी की ओर से नीतीश कुमार को रावण दिखाये जाने के मामले में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की सफाई सामने आयी है. पूरे मामले के एक दिन बाद तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपना पक्ष रखा है और अपने आप […]
पटना : बिहार की राजधानी पटना की सड़कों पर लगे पोस्टर में आरजेडी की ओर से नीतीश कुमार को रावण दिखाये जाने के मामले में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की सफाई सामने आयी है. पूरे मामले के एक दिन बाद तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपना पक्ष रखा है और अपने आप को इस पोस्टर से अलग कर लिया है.
मैं ऐसी तस्वीरों का समर्थन नहीं करता लेकिन साथ-साथ नीतीश जी को भी यह सोचना होगा की आज लोगों को उनपर इतना ग़ुस्सा क्यूँ है? क्या कारण है? उन्हें अंतरात्मा से जवाब माँग आत्ममंथन करना होगा की उन्होंने जनता के साथ क्या-2 वादाखिलाफ़ियाँ की है।उन्हें जनता के ग़ुस्से पर चिंतन करना चाहिए https://t.co/Vzoe93F3Hu
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 18, 2018
तेजस्वी ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि मैं ऐसी तस्वीरों का समर्थन नहीं करता. लेकिन साथ-साथ नीतीश जी को भी यह सोचना होगा की आज लोगों को उनपर इतना ग़ुस्सा क्यूँ है? क्या कारण है? उन्हें अंतरात्मा से जवाब मांग आत्ममंथन करना होगा कि उन्होंने जनता के साथ क्या-2 वादाखिलाफ़ियां की हैं. उन्हें जनता के ग़ुस्से पर चिंतन करना चाहिए…
यहां चर्चा कर दें कि बुधवार को पटना की सड़कों पर आरजेडी की तरफ से कई पोस्टर लगाए गये थे. जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ‘रावण’ के रूप में दर्शाया गया था जबकि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को ‘राम’ के रूप में दिखाया गया था.