13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट : 438 करोड़ से स्टेशन रोड के दोनों किनारों पर बनेंगे शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और बाजार

पटना स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत विकसित करने की है योजना प्रभात रंजन पटना : जीपीओ गोलंबर से स्टेशन गोलंबर तक की सड़क के दोनों किनारों पर नगर निगम की जमीन है, जिसे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत विकसित करने की योजना बनायी गयी है. भूखंड की डिजाइन व डीपीआर तैयार कर ली गयी है. […]

पटना स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत विकसित करने की है योजना
प्रभात रंजन
पटना : जीपीओ गोलंबर से स्टेशन गोलंबर तक की सड़क के दोनों किनारों पर नगर निगम की जमीन है, जिसे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत विकसित करने की योजना बनायी गयी है. भूखंड की डिजाइन व डीपीआर तैयार कर ली गयी है.
बनायी गयी डीपीआर के अनुसार 438 करोड़ रुपये की लागत से अलग-अलग शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, फुटपाथ, पार्क और आंतरिक सड़क बनायी जायेगी. इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए निजी एजेंसी का चयन किया जायेगा. इसको लेकर सोमवार को टेंडर निकाल दिया जायेगा. दो माह के भीतर एजेंसी के चयन से लेकर वर्क ऑर्डर देने तक की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी.
स्टेशन गोलंबर से हटेगा दूध मार्केट
स्टेशन गोलंबर के समीप ऑटो व बस स्टैंड नहीं है. इससे स्टेशन गोलंबर के चारों ओर सड़क पर ऑटो व बसें खड़ी रहती हैं, जिससे जाम की समस्या लगातार बनी रहती है. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत दूध मंडी को हटाया जायेगा और इस मंडी के लिए बकरी बाजार में मार्केट तैयार किया जायेगा. इस दूध मंडी के भूखंड पर ऑटो व बस स्टैंड बनाये जायेंगे.
कागजी पेच में फंस गया है रेलवे का भूखंड
जीपीओ गोलंबर से दक्षिण में न्यू मार्केट है, जो नगर निगम का है. इस मार्केट के बगल में रेलवे की जर्जर कॉलोनी है, जिसे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में शामिल किया गया था. लेकिन, रेलवे प्रशासन ने स्मार्ट सिटी में भूखंड नहीं देकर ज्वाइंट वेंचर को कहा. निगम प्रशासन ने स्मार्ट सिटी कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें निर्णय लिया गया कि रेलवे की जमीन छोड़ कर डेवलपमेंट की योजना तैयार की जाये. इस निर्णय के आलोक में डीपीआर तैयार करते हुए टेंडर निकाला जा रहा है.
बनाये जायेंगे तीन मार्केट कॉम्प्लेक्स
जीपीओ से स्टेशन गोलंबर जाने वाली सड़क के उत्तर में निगम की सात एकड़ से अधिक जमीन है. इस पर तीन मार्केट कॉम्प्लेक्स बनाये जायेंगे.
एक मार्केट फल, सब्जी और दूध का होगा, दूसरे मार्केट में वर्तमान दुकानदारों को री-सेटलमेंट किया जायेगा और तीसरे में मछली मार्केट होगा. इसको लेकर अलग-अलग जगहों का चयन किया गया है. खाली जगहों पर प्लांटेशन किया जायेगा और पेवर ब्लॉक लगाये जायेंगे. इसके साथ ही मार्केट के अंदर सड़क बनायी जायेगी, जिससे एक मार्केट से दूसरे मार्केट जाने में लोगों को परेशानी नहीं हो सके.
जीपीओ गोलंबर के समीप बनेंगे वेंडिंग जोन
जीपीओ गोलंबर से सटे दक्षिण में वेंडिंग जोन बनाये जायेंगे. इसको लेकर निगम प्रशासन ने 110 मीटर गुणा 80 मीटर के भूखंड का चयन किया है.
इसके साथ ही वेडिंग जोन और मस्जिद के बीच 71 मीटर गुणा 38 मीटर का भूखंड और मस्जिद से हनुमान मंदिर के समीप तक के भूखंड को पार्क के रूप में विकसित किया जायेगा. इसके साथ ही हनुमान मंदिर के समीप पार्क के बगल से एक सड़क बनायी जायेगी और सड़क किनारे मिठाई दुकानदारों के स्टॉल होंगे.
फुटपाथी दुकानदारों को मुफ्त में मिलेगी जगह
जीपीओ गोलंबर से लेकर वीणा सिनेमा तक सड़क के दोनों किनारे के फुटपाथी दुकानदारों को मुफ्त में वेंडिंग जोन में जगह दी जायेगी. इसके साथ ही बकरी बाजार व न्यू मार्केट के निबंधित सभी दुकानदारों को अलग-अलग मार्केट में नि:शुल्क जगह दी जायेगी.
इसके बाद मार्केट में दुकान बचेगी, तो आवंटन की प्रक्रिया की जायेगी. निगम प्रशासन ने बताया कि इस प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार करते समय ही फुटपाथी दुकानदारों के साथ-साथ निबंधित दुकानदारों की सूची तैयार की गयी है. सूची के अनुसार ही वेडिंग जोन व शॉपिंग मार्केट बनाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें