छपरा होगा पहला पड़ाव, दूसरे चरण की न्याययात्रा पर आज से निकलेंगे तेजस्वी
दूसरे चरण की न्याययात्रा पर आज से निकलेंगे तेजस्वी पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज से फिर संविधान बचाओ न्याययात्रा पर निकलेंगे. इस यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत अब गोपालगंज की बजाय छपरा (सारण) से होगी. यात्रा को सफल और ऐतिहासिक बनाने के लिए राजद ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है. इस […]
दूसरे चरण की न्याययात्रा पर आज से निकलेंगे तेजस्वी
पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज से फिर संविधान बचाओ न्याययात्रा पर निकलेंगे. इस यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत अब गोपालगंज की बजाय छपरा (सारण) से होगी. यात्रा को सफल और ऐतिहासिक बनाने के लिए राजद ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है. इस यात्रा के माध्यम से केंद्र सरकार व राज्य सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरने का काम किया जायेगा. यात्रा के दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे व प्रधान महासचिव आलोक मेहता सहित तमाम बड़े नेता तेजस्वी के साथ रहेंगे.
10 दिनों में पहुंचेंगे 11 जिलों तक : पार्टी द्वारा जारी कैलेंडर के मुताबिक न्याय यात्रा दो नवंबर तक चलेगी. इस बीच दस दिनों में तेजस्वी 11 जिलों में पहुंच कर सभाएं करेंगे. प्रदेश कार्यालय सचिव चंदेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि तीन नवंबर को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में पार्टी के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ का सम्मेलन है.
पार्टी पदाधिकारियों को कराया गया अवगत : पार्टी के प्रधान महासचिव और पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता के मुताबिक ने इस संबंध में पत्र जारी कर राजद के सभी जिलाध्यक्ष, विधायकों, पूर्व सांसद-विधायकों और संगठन के लोगों से कार्यक्रम की व्यवस्था सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है.
मालूम हो नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने इसी साल 10 फरवरी से संविधान बचाओ न्याययात्रा की शुरुआत कटिहार से की थी.
यह यात्रा तेजस्वी यादव के नेतृत्व में प्रदेश में बिगड़ते कानून व्यवस्था और सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के मुताबिक यात्रा के माध्यम से जनता की आवाज को बुलंद किया जायेगा. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव बिहार सरकार की
पोल खोलेंगे.
तारीख स्थान
– 21 अक्तूबर: छपरा
– 22 अक्तूबर : सीवान
– 23 अक्तूबर : गोपालगंज
– 24 अक्तूबर : बेतिया
– 26 अक्तूबर : अरवल
– 27 अक्तूबर : मोतिहारी
– 28 अक्तूबर : शिवहर
– 28 अक्तूबर : सीतामढ़ी
– 30 अक्तूबर : नवादा
– 01 नवंबर : जहानाबाद
– 02 नवंबर : बिहारशरीफ