जंफर कटा घंटों अंधेरा
पटना: सोमवार की शाम साढ़े छह बजे संपतचक ग्रिड में गड़बड़ी आने से करीब छह लाख की आबादी अंधेरे में डूब गयी. ग्रिड में 132 केवी का जंफर टूटने की वजह से यह परेशानी हुई. इस गड़बड़ी को दुरुस्त करने में करीब ढाई घंटे का समय लगा. हालांकि, इसके बाद भी उपभोक्ताओं की परेशानी कम […]
पटना: सोमवार की शाम साढ़े छह बजे संपतचक ग्रिड में गड़बड़ी आने से करीब छह लाख की आबादी अंधेरे में डूब गयी. ग्रिड में 132 केवी का जंफर टूटने की वजह से यह परेशानी हुई. इस गड़बड़ी को दुरुस्त करने में करीब ढाई घंटे का समय लगा. हालांकि, इसके बाद भी उपभोक्ताओं की परेशानी कम नहीं हुई. रात नौ बजे बिजली आपूर्ति सामान्य होने के बाद भी कई मोहल्ले में ट्रांसफॉर्मर की गड़बड़ी से रात भर परेशानी बनी रही. एक फेज गड़बड़ होने से उपभोक्ताओं को पूरी रात बगैर बिजली के गुजारनी पड़ी.
पहले ट्रिप हुई बिजली
शाम साढ़े छह बजे अचानक दो-तीन बार बिजली ट्रिप हुई. सात बजे करबिगहिया से राजेंद्रनगर, कदमकुआं, डाकबंगला, एक्जिबिशन रोड तक बिजली गुल हो गयी. नौ बजे जंफर दुरुस्त कर बिजली बहाल की गयी, तो कई जगह ट्रांसफॉर्मरों में खराबी का पता चला.
लोगों ने इसकी शिकायत भी की. मगर फ्यूज कॉल की शिकायत अधिक रहने व रात्रि गैंग उपलब्ध नहीं रहने से कार्रवाई नहीं हो सकी. कदमकुआं बुद्धमूर्ति के पास लगा ट्रांसफॉर्मर खराब होने से आयुर्वेद महाविद्यालय सहित आसपास के मुहल्ले में दिन भर बिजली आपूर्ति ठप रही.
प्रभावित इलाके
करबिगहिया, चिरैयाटांड़, पोस्टल पार्क, बाइपास, रामकृष्णा नगर, कंकड़बाग कॉलोनी मोड़, शालीमार मोड़, कंकड़बाग टेंपो स्टैंड, पीसी कॉलोनी, रामलखन पथ, हनुमान नगर, पत्रकार नगर, हाउसिंग कॉलोनी, ट्रांसपोर्ट नगर, बहादुरपुर, राजेंद्रनगर, लोहानीपुर, आर्य कुमार रोड, रेलवे हंडर रोड, जगत नारायण रोड, साहित्य सम्मेलन, नाला रोड, राजेंद्रनगर रोड नंबर दो, गोविंद मित्र रोड, दरियापुर, खेतान मार्केट, चूड़ी मार्केट, काजीपुर, डाकबंगला, एक्जिबिशन रोड, जमाल रोड, भट्टाचार्या रोड, मछुआटोली आदि.