11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : नवंबर में होंगे दुग्ध उत्पादक, सहकारी और व्यापार मंडल समितियों के होगा चुनाव, नामांकन आज से

बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने कार्यक्रम किया घोषित पटना : बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने 419 प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहयोग समितियों, 54 सहकारी समितियों, सात स्वाबलंबी सहकारी समितियों, छह व्यापार मंडल सहयोग समितियों व तीन पैक्सों का निर्वाचन कार्यक्रम घोषित कर दिया है. इनमें से 72 प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहयोग समितियों को छोड़ कर शेष […]

बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने कार्यक्रम किया घोषित
पटना : बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने 419 प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहयोग समितियों, 54 सहकारी समितियों, सात स्वाबलंबी सहकारी समितियों, छह व्यापार मंडल सहयोग समितियों व तीन पैक्सों का निर्वाचन कार्यक्रम घोषित कर दिया है.
इनमें से 72 प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहयोग समितियों को छोड़ कर शेष सभी समितियों के चुनाव चार नवंबर को कराये जायेंगे. बचे 72 दुग्ध उत्पाद समितियों के चुनाव 30 नवंबर को होंगे.
अगस्त में तैयार मतदाता सूची पर पड़ेंगे वोट
प्राधिकार के मुख्य चुनाव पदाधिकारी गिरीश शंकर ने बताया कि इन चुनावों के लिए अगस्त में ही अंतिम मतदाता सूची तैयार कर ली गयी है. चुनाव के लिए चिह्नित सर्वाधिक 139 प्राथमिक दुग्ध उत्पादक समितियां शीर्ष सहकारी समिति डॉ राजेंद्र प्रसाद दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ से जुड़ी हुई हैं.
इसके साथ ही मिथिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड की 81, तिरहुत दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ की 72, शाहाबाद दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ की 63, वैशाली पाटलिपुत्र दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ की 50, मगध दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ की आठ और कोसी डेयरी प्रोजेक्ट व दुग्ध उत्पादक संघ की छह समितियों के भी चुनाव होंगे.
प्रबंधकारिणी समिति में आरक्षण का होगा पालन
मुख्य चुनाव पदाधिकारी ने प्राथमिक दुग्ध उत्पादक समितियों की प्रबंधकारिणी समिति के गठन में आरक्षण प्रावधान का पालन करने के निर्देश निर्वाची पदाधिकारियों को दिये हैं. उन्होंने कहा कि समिति के 13 सदस्यों में अध्यक्ष पद अनारक्षित होगा. अन्य 12 पदों में छह सामान्य वर्ग, जबकि दो-दो एससी/एसटी, पिछड़ा वर्ग व अति पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित होंगे. हर वर्ग में 50 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी.
सहकारी समितियों के लिए नामांकन आज से
54 सहकारी समितियों, सात स्वाबलंबी सहकारी समितियों, छह व्यापार मंडल सहयोग समितियों व तीन पैक्स के लिए नामांकन की शुरुआत सोमवार से हो जायेगी. नामांकन मंगलवार तक चलेगा.
इसके बाद 24 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच के बाद 25 अक्टूबर को नामांकन वापसी की अंतिम तिथि रखी गयी है. 25 अक्टूबर को ही अभ्यर्थियों को चुनाव चिह्न का आवंटन कर दिया जायेगा. अधिकारियों के मुताबिक चुनाव की स्थिति में 4 नवंबर को वोट डाले जायेंगे. 30 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए 26 अक्टूबर को सूचना का प्रकाशन करते हुए 16-17 नवंबर को नामांकन लिये जायेंगे. इनके लिए अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि 20 नवंबर को रखी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें