पटना : फसल सहायता अनुदान के लिए आवेदन आज से

पटना : राज्य के 23 जिलों के सूखाग्रस्त घोषित 206 प्रखंडों के किसान सोमवार से फसल सहायता अनुदान के लिए आॅनलाइन आवेदन करेंगे. जिन किसानों ने अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, उन्हें आवेदन के पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा. कृषि विभाग की डीबीटी वाली साइट पर जाकर फसल सहायता अनुदान के लिए आॅनलाइन आवेदन कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2018 8:19 AM
पटना : राज्य के 23 जिलों के सूखाग्रस्त घोषित 206 प्रखंडों के किसान सोमवार से फसल सहायता अनुदान के लिए आॅनलाइन आवेदन करेंगे. जिन किसानों ने अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, उन्हें आवेदन के पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
कृषि विभाग की डीबीटी वाली साइट पर जाकर फसल सहायता अनुदान के लिए आॅनलाइन आवेदन कर सकेंगे. प्राकृतिक आपदा के नियम के तहत किसानों को अधिकतम दो हेक्टयर के लिए प्रति हेक्टयर 6800 रुपये की दर से राशि मिलेगी.
किसानों को कम-से-कम एक हजार रुपये मिलेंगे. इस साल कृषि विभाग ने 34 लाख हेक्टयर में धान की खेती का लक्ष्य रखा था, जबकि कम बारिश के कारण 32 लाख हेक्टयर में ही रोपनी हो पायी. हथिया नक्षत्र में कम बारिश के कारण राज्य में फिर सूखे की स्थिति बन गयी. पिछले सोमवार को मुख्यमंत्री ने उच्चस्तरीय समीक्षा की और 23 जिलों के 206 प्रखंडों को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित किया गया.
मोटे अनुमान के अनुसार करीब 10 लाख किसान पीड़ित हुए हैं. कम बारिश के कारण 32 लाख हेक्टयर में एक तिहाई धान की फसल प्रभावित हुई है. सारण प्रमंडल के तीनों जिलों गोपालगंज. सीवान और सारण के किसानों को सबसे अधिक नुकसान उठाना पड़ा है.

Next Article

Exit mobile version