पटना : युवा कांग्रेस के लिए शक्ति एप हुआ लांच
पटना : बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के लिए शक्ति एप की लांचिंग रविवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने की.इससे पहले बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यसमिति की बैठक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में हुई. इस अवसर पर शक्ति एप कार्यक्रम के राष्ट्रीय समन्वयक राहुल राव ने कहा […]
पटना : बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के लिए शक्ति एप की लांचिंग रविवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने की.इससे पहले बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यसमिति की बैठक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में हुई. इस अवसर पर शक्ति एप कार्यक्रम के राष्ट्रीय समन्वयक राहुल राव ने कहा कि इस एप के द्वारा हर शहर, बूथ और गांव में पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से जुड़कर उनकी समस्याएं जानी जा सकेंगी.
अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के सचिव और बिहार प्रभारी अमित यादव ने कहा कि बिहार को चार जोन में बांटकर इस कार्यक्रम को बूथ स्तर तक ले जाया जायेगा. इसके माध्यम से कांग्रेस नेतृत्व अपना संदेश और सुझाव सीधा कार्यकर्ताओं तक पहुंचा सकेंगे. साथ ही कार्यकर्ता भी अपना संदेश और सुझाव सीधे नेतृत्व तक पहुंचा सकेंगे.
इस मौके पर कार्यक्रम से जुड़े पम्पलेट का भी विमोचन किया गया. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा, अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के सचिव और बिहार प्रभारी अमित यादव, शक्ति एप कार्यक्रम के राष्ट्रीय समन्वयक राहुल राव और राजेश सन्नी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष श्याम सुन्दर सिंह धीरज, प्रदेश युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष गुंजन पटेल, दौलत इमाम और मंजीत आनन्द साहू उपस्थित थे.