Advertisement
पटना : स्कूलों में बच्चों की हाजिरी में हेरफेर को लेकर विभाग सतर्क
पटना : साइकिल-पोशाक योजना को लेकर बच्चों की उपस्थिति के आंकड़े में हेरफेर को लेकर शिक्षा विभाग सतर्क है. विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को उपस्थिति आंकड़ों की पूरी जांच के बाद ही योजना राशि के भुगतान का निर्देश दिया है. दरअसल, साइकिल-पोशाक सहित अन्य योजनाओं का लाभ पाने के लिए बच्चों की कक्षाओं […]
पटना : साइकिल-पोशाक योजना को लेकर बच्चों की उपस्थिति के आंकड़े में हेरफेर को लेकर शिक्षा विभाग सतर्क है. विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को उपस्थिति आंकड़ों की पूरी जांच के बाद ही योजना राशि के भुगतान का निर्देश दिया है. दरअसल, साइकिल-पोशाक सहित अन्य योजनाओं का लाभ पाने के लिए बच्चों की कक्षाओं में 75 फीसदी उपस्थित अनिवार्य है.
लेकिन, शिक्षा विभाग की जांच में पाया गया है कि महज 30 फीसदी बच्चों ने ही कक्षाओं में 75 फीसदी हाजिरी सुनिश्चित की है. इसके बावजूद स्कूलों के प्रधानाध्यापकों द्वारा भेजी जा रही रिपोर्ट में 60 से 65 फीसदी बच्चों के 75 फीसदी हाजिरी सुनिश्चित करने की बात कही जा रही है.
ऐसे में विभाग ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि स्कूलों में बच्चों की हाजिरी के आंकड़ों की सत्यता परखी जाये. विभाग के निर्देश पर पटना जिला शिक्षा कार्यालय ने इस संबंध में उन सभी प्रधानाध्यापकों को तलब भी किया है, जिन्होंने अपने स्कूलों में 60 फीसदी से अधिक बच्चों की हाजिरी 75 फीसदी से अधिक बतायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement