पटना : गायघाट में हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या

पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट मुहल्ले में रविवार की देर रात अपराधियों ने हिस्ट्रीशीटर चिंटू उर्फ ब्लैक डॉग को गोलियों से भून दिया. घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी है. गोली लगते ही वह सड़क पर गिर पड़ा, वहीं अंधाधुंध फायर करते हुए अपराधी फरार हो गये हैं. घटना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2018 8:28 AM
पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट मुहल्ले में रविवार की देर रात अपराधियों ने हिस्ट्रीशीटर चिंटू उर्फ ब्लैक डॉग को गोलियों से भून दिया. घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी है. गोली लगते ही वह सड़क पर गिर पड़ा, वहीं अंधाधुंध फायर करते हुए अपराधी फरार हो गये हैं.
घटना के बाद उसके परिजन बहादुरपुर में एक निजी नरसिंग में इलाज के लिए ले गये थे जहां उसे मृत्य घोषित किया गया. थानेदार ओमप्रकाश के मुताबिक हत्या आपसी रंजिश में हुई है. मृतक हिस्ट्रीशीटर था. उसके खिलाफ आलमगंज, कदमकुआं, पत्रकारनगर, जक्कनपुर, समेत अन्य थानों में हत्या, लूट के 20 मामले दर्ज हैं.
घात लगाये अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
दरअसल चिंटू उर्फ ब्लैक डॉग कदमकुआं का रहने वाला है. लेकिन वह आलमगंज थाना क्षेत्र के संतोषी माता गली खड़ा कुआं के पास अपने फुआ-फूफा के घर रहता था. देर रात वह गायघाट मुहल्ले में घूमने निकला था. स्थानीय लोगों की मानें तो वह अक्सर गायघाट मुहल्ले में जाता था. रविवार की रात भी वह घुमने निकला था.
इस दौरान पहले से घात लगाये अपराधियाें ने उसे मौत के घाट उतार दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. हत्या में शामिल अपराधियों की पहचान हो गयी है. पुलिस उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version