पटना : आचार्य श्रीरंजन के व्यक्तित्व पर 28 को होगा व्याख्यान

पटना : आचार्य श्रीरंजन सूरिदेव के व्यक्तित्व व बहुआयामी साहित्यिक शख्सियत पर 28 अक्टूबर को तारामंडल सभागार में कार्यक्रम का आयोजन होगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल होंगे. उद्घाटन सत्र के विशिष्ट अतिथि केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे होंगे. समापन सत्र की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद करेंगे. विशिष्ट अतिथि पटना उच्च न्यायालय की अवकाश प्राप्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2018 8:29 AM
पटना : आचार्य श्रीरंजन सूरिदेव के व्यक्तित्व व बहुआयामी साहित्यिक शख्सियत पर 28 अक्टूबर को तारामंडल सभागार में कार्यक्रम का आयोजन होगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल होंगे. उद्घाटन सत्र के विशिष्ट अतिथि केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे होंगे. समापन सत्र की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद करेंगे.
विशिष्ट अतिथि पटना उच्च न्यायालय की अवकाश प्राप्त न्यायाधीश मृदुला मिश्र होंगी. यह कार्यक्रम चार सत्र में संपन्न होगा. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के अध्यक्ष रामबहादुर राय एवं सदस्य सचिव प्रो सच्चिदानंद जोशी का विशेष उद्बोधन होगा. माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो अच्युतानंद मिश्र एवं मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी के पूर्व डॉ देवेंद्र दीपक का भी उद्बोधन होगा. रंजन सूर्यदेव बिहार के गौरव व राष्ट्रीय धरोहर हैं, यह कार्यक्रम इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के सहयोग से संपन्न होगा. इस कार्यक्रम में श्रीरंजन सूरिदेव पर लिखित पुस्तक का विमोचन होगा. उन पर डाक्यूमेंट्री भी दिखाई जायेगी.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा पटना कार्यालय में इस आयोजन को लेकर प्रोफेसर अरुण कुमार भगत की अध्यक्षता में संचालन समिति का गठन हुआ. यह कार्यक्रम चार सत्र में संपन्न होगा. आरंभ सत्र 9.30 से 11 बजे, प्रथम सत्र 12 से 1.30 बजे , द्वितीय सत्र 2.30 बजे से 4 बजे और समापन सत्र 4.30 से 6 बजे निर्धारित है.
इन्हें जिम्मेदारी सौंपी : स्वागत समिति में बतौर अध्यक्ष अभिजीत कश्यप, उपाध्यक्ष ध्रुव कुमार, डा मेहता नागेंद्र, राजकुमार प्रेमी, वीरेंद्र यादव, अनामिका और निविर शिवपुत्र को जिम्मेदारी सौंपी गई. महामंत्री कृष्णकांत जी ओझा, सचिव विनय कुमार सिंह, प्रदीप झा, शंभूजी शरण, अशोक प्रसाद, संजय गुप्ता जी को जिम्मेदारी सौंपी गयी.

Next Article

Exit mobile version