फुलवारीशरीफ : रामपुर फरीदपुर के उपसरपंच की पिटाई

फुलवारीशरीफ : प्रखंड की रामपुर फरीदपुर पंचायत के उपसरपंच संतोष कुमार की पिटाई करने का मामला सामने आया है. पीड़ित उपसरपंच रामपुर फरीदपुर पंचायत के मुखिया नीरज कुमार का मौसेरा भाई है. संतोष ने बताया की पंचायत के सिद्धनाथ राय और उसके पुत्र अनिल ने अपने समर्थकों के साथ उसकी पिटाई कर दी. मुखिया नीरज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2018 8:31 AM
फुलवारीशरीफ : प्रखंड की रामपुर फरीदपुर पंचायत के उपसरपंच संतोष कुमार की पिटाई करने का मामला सामने आया है. पीड़ित उपसरपंच रामपुर फरीदपुर पंचायत के मुखिया नीरज कुमार का मौसेरा भाई है.
संतोष ने बताया की पंचायत के सिद्धनाथ राय और उसके पुत्र अनिल ने अपने समर्थकों के साथ उसकी पिटाई कर दी. मुखिया नीरज कुमार ने बताया कि पंचायत में पीसीसी ढलाई कार्य हो रहा है, उसी का विरोध करते हुए सिद्धनाथ राय ने खरंजा उखाड़ दिया था.
सिद्धनाथ राय का कहना है कि ढलाई से पहले नाले का निर्माण हो. पीसीसी निर्माण में अवरोध पैदा होने की जानकारी मिलने पर प्रशासन ने मामले को पंचायती कर सलटा दिया था, लेकिन उपसरपंच की पिटाई के बाद पंचायत में एक बार फिर से तनाव का माहौल बन गया है. इस घटना को लेकर उपसरपंच के समर्थकों में आक्रोश है. पुलिस स्थिति पर नजर रख रही है. इस संबंध में जानीपुर के थानेदार मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि संतोष कुमार की पिटाई उसरी गांव के पास हुई है.पुलिस जांच कर रही है.
बड़ी टेंगरैला में पटवन के अभाव में सूख रहा धान
बड़ी टेंगरैला(नौबतपुर). प्रखंड के बड़ी टेंगरैला में पटवन के अभाव में धान की फसल सूख रही है. कारण नहर में पानी का अभाव व गांव में सरकारी ट्यूवेल का नहीं होना है. बताते चलें कि यह गांव पटना- सोन नहर के किनारे है. इसके बावजूद पानी से वंचित है. वहीं, गांव में एक भी सरकारी बोरिंग नहीं है. बड़ी टेंगरैला निवासी व प्रखंड कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शंकर शर्मा ने बताया कि धान फूटने का समय है. इस समय कम- से- कम एक पटवन जरूरी है ताकि धान की फसल में अच्छी तरह बाली आ सके.
वहीं, बड़ी टेंगरैला निवासी पंचायत के पूर्व मुखिया धर्मदेव शर्मा ने जल संसाधन विभाग के वरीय अधिकारियों से नहर में पानी छोड़ने की मांग की है. उन्होंने कहा कि किसी तरह किसानों ने धान की फसल तो लगा दी, अब पटवन के लिए पानी की बाट जोह रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version