पटना जं. पर एस्केलेटर का रेल राज्यमंत्री ने किया उदघाटन, पंजाब रेल हादसे पर क्या कहा? …पढ़ें
पटना : केंद्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने पटना जंक्शन पर बन कर तैयार एस्केलेटर का सोमवार की सुबह उदघाटन किया. इस मौके पर पंजाब में हुए रेल हादसे पर उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि अमृतसर पुलिस आयुक्त का बयान पंजाब सरकार का एक अधिकृत बयान होना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम (रेलवे) […]
पटना : केंद्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने पटना जंक्शन पर बन कर तैयार एस्केलेटर का सोमवार की सुबह उदघाटन किया. इस मौके पर पंजाब में हुए रेल हादसे पर उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि अमृतसर पुलिस आयुक्त का बयान पंजाब सरकार का एक अधिकृत बयान होना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम (रेलवे) ने इस कार्यक्रम के बारे में कोई अनुमति नहीं दी थी.
यह भी पढ़ें :मुजफ्फरपुर यौन शोषण मामले में CWC के पूर्व अध्यक्ष को सीबीआई ने किया गिरफ्तार
I believe that the statement of Amritsar Police Commissioner must be an authorised statement of Punjab government. He said that we (Railways) didn't give any permission regarding the event: Minister of State for Railways, Manoj Sinha, on #AmritsarTrainAccident pic.twitter.com/VDZx62hVR4
— ANI (@ANI) October 22, 2018
जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने सोमवार को पटना जंक्शन पर एस्केलेटर का उदघाटन किया. अब पटना जंक्शन पर एस्केलेटर की संख्या तीन हो गयी है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि बिहार में रेल सुविधाएं बढ़ी हैं. कई परियोजनाओं का काम पूरा हो चुका है. वहीं, कई योजनाओं पर काम चल रहा है. इसके बाद रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा आज किउल-गया रेललाइन पर विद्युतीकृत का उद्घाटन करेंगे. साथ ही इस लाइन पर पहली मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
यह भी पढ़ें :तेजस्वी यादव राज्य सरकार पर साधा निशाना, कहा- बिहार में ‘राक्षस राज’
इस मौके पर पंजाब में हुए रेल हादसे पर सिद्धू की पत्नी के बयान पर उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि अमृतसर पुलिस आयुक्त का बयान पंजाब सरकार का एक अधिकृत बयान होना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम (रेलवे) ने इस कार्यक्रम के बारे में कोई अनुमति नहीं दी थी. मालूम हो कि सिद्धू की पत्नी ने कहा था कि ‘रेलवे अपनी जिम्मेदारी से नहीं हट सकता.’
यह भी पढ़ें :बिहार को लूटनेवाले खिलजी के नाम पर पड़ा बख्तियारपुर का नाम, बदल देने चाहिए मुगलों से जुड़े शहरों के नाम : गिरिराज