विक्रमशिला सेतु : 24 की सुबह से चलेंगे बस-ट्रक, 28 सितंबर से मरम्मत को लेकर बंद था परिचालन
भागलपुर : विक्रमशिला सेतु के पाये में आयी दरार के कारण 28 सितंबर से बंद हुआ ट्रक-बस का परिचालन 24 अक्तूबर की सुबह से शुरू हो रहा है. पुल निर्माण निगम ने 28 सितंबर से 17 अक्तूबर तक मरम्मत के काम की रिपोर्ट प्रशासन को सौंप दी. इस रिपोर्ट के आधार पर प्रशासन ने उक्त […]
भागलपुर : विक्रमशिला सेतु के पाये में आयी दरार के कारण 28 सितंबर से बंद हुआ ट्रक-बस का परिचालन 24 अक्तूबर की सुबह से शुरू हो रहा है.
पुल निर्माण निगम ने 28 सितंबर से 17 अक्तूबर तक मरम्मत के काम की रिपोर्ट प्रशासन को सौंप दी. इस रिपोर्ट के आधार पर प्रशासन ने उक्त निर्देश जारी किया है. डीएम प्रणव कुमार ने बताया कि दशहरे के दौरान 16 अक्तूबर की रात से ऑटो व दुपहिया वाहन का परिचालन शुरू हुआ था.
उस समय भारी वाहन बस-ट्रक को पुल से आवाजाही बंद थी. मुंबई की कार्य एजेंसी द्वारा पुल पर मरम्मत का काम किया गया. इस कारण 19 दिनों तक राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा. मरम्मत के दौरान सिर्फ कार्य स्थल से होकर साइकिल व पैदल ही सहारा था.