दो दिन पहले ही छूटा था जेल से, पुलिस कर रही तलाश
पटना : आलमगंज थाना क्षेत्र में रविवार की रात हुए ब्लैक डॉग उर्फ चिंटू गुप्ता की हत्या कोबरा ने अपने दो अन्य साथियों दीपक व मिर्ची के साथ मिल कर की थी.
पुलिस की जांच के साथ ही परिजनों के बयान के बाद इन तीनों के नाम सामने आ गये हैं और पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. कोबरा ने ही ब्लैक डॉग को उसके घर से बुलाया था और अपने साथ ले गया था. इसके बाद गोली मार कर हत्या कर दी और फरार हो गया. कोबरा दो दिन पहले ही जमानत पर जेल से रिहा हुआ था. कोबरा पहले ब्लैक डॉग के ग्रुप का ही सदस्य था और ब्लैक डॉग व कोबरा मिल कर कई घटनाओं को अंजाम दे चुके थे. ब्लैक डॉग डेढ़ साल पहले जमानत पर छूटा था और फिर किसी केस में उसका नाम नहीं आया था. उसके खिलाफ 28 मामले दर्ज थे.
बताया जाता है कि काजीबाग स्थित घर से दस बजे रात में बुलाने के बाद कोबरा व उसके साथियों ने ब्लैक डॉग पर फायरिंग की तो वह भागने लगा. लेकिन वह कोबरा के घर के पास ही नाले में गिर गया और फिर काफी करीब से मुंगेरी नाइन एमएम पिस्टल से उसके सिर में कोबरा ने गोली मार दी थी. इसके बाद अस्पताल ले जाया गया गया था.
पिता ने दर्ज करायी है प्राथमिकी
ब्लैक डॉग के पिता श्यामबाबू गुप्ता के बयान पर आलमगंज थाने में
प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें श्यामबाबू गुप्ता ने विक्की उर्फ कोबरा, कजरी, दीपक उर्फ पगलवा, प्रेम साव व उसके भतीजा विकास साव पर हत्या करने का आरोप लगाया गया है.
2017 में भी हुआ था ब्लैक डॉग पर जानलेवा हमला
पिछले साल तीन नवंबर को कदमकुआं थाने के अबुलास लेन में अपराधियों ने ब्लैक डॉग को गोली मार दी थी. लेकिन वह इलाज के बाद बच गया था. सिटी एसपी पूर्वी राजेंद्र कुमार भील के अनुसार घटना को अंजाम देने में कोबरा समेत चार युवकों का नाम सामने आया है.
कोबरा दो दिन पहले ही जमानत पर छूटा था और उसने ही चिंटू गुप्ता को घर से बाहर बुलाया था. उन सभी को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि तमाम आरोपितों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. इस घटना में मुंगेर निर्मित पिस्टल का इस्तेमाल किया गया है.
कोबरा ने बाद में अपना अलग ग्रुप बना लिया था
सूत्राें का कहना है कि दोनों एक ही साथ रहते थे. लेकिन इधर कोबरा ने भी अपना अलग ग्रुप बना लिया था. इसके बाद वह अपने बॉस यानी ब्लैक डॉग का भी कहना नहीं मानता था. छोटी-मोटी बात को लेकर भी दोनों में विवाद होता रहता था.
कोबरा एक आपराधिक मामले में जेल चला गया. लेकिन उसका रिश्ते का भाई कजरी एक युवक को पीट रहा था. वह युवक ब्लैक डॉग से जुड़ा हुआ था. पिटाई होने की बात सुन कर ब्लैक डॉग वहां पहुंचा और उसने कजरी को मारपीट करने से मना किया.
लेकिन जब वह नहीं माना तो ब्लैक डॉग ने सबके सामने कजरी की पिटाई कर दी. यह बात जेल में बंद कोबरा तक भी पहुंची और उसने ब्लैक डॉग को सबक सिखाने के लिए योजना बना ली. काजीबाग में ब्लैक डॉग की बुआ का घर था और कोबरा का घर भी चंद कदमों की दूरी पर है.