दुर्गा पूजा के बाद लौटने वालों की भीड़ से लंबी हुई पटना एयरपोर्ट पर कतार
पटना : दुर्गा पूजा बाद अपने कार्यस्थलों को लौटने वालों की भीड़ से पटना एयरपोर्ट की कतार और भी लंबी हो गयी है. सोमवार को इसकी वजह से यात्रियों को डेढ़-दो घंटे तक लाइन में खड़े रहना पड़ा. दोपहर एक से शाम छह बजे तक सबसे अधिक परेशानी हुई. इस अवधि में एयरपोर्ट टर्मिनल में […]
पटना : दुर्गा पूजा बाद अपने कार्यस्थलों को लौटने वालों की भीड़ से पटना एयरपोर्ट की कतार और भी लंबी हो गयी है. सोमवार को इसकी वजह से यात्रियों को डेढ़-दो घंटे तक लाइन में खड़े रहना पड़ा. दोपहर एक से शाम छह बजे तक सबसे अधिक परेशानी हुई.
इस अवधि में एयरपोर्ट टर्मिनल में प्रवेश के लिए 100 से अधिक लोगों की कतार लगी रही. टर्मिनल में प्रवेश के बाद लगेज स्कैन और बोर्डिंग काउंटर पर भी भीड़ लगी थी. सेक्यूरिटी होल्ड एरिया में प्रवेश के लिए भी 50 से 100 लोगों की लंबी कतार लगी दिखी. इसके कारण लोगों को एसएचए में प्रवेश में 30 से 40 मिनट तक का समय लग रहा था. अभी दो-तीन दिनों तक एयरपोर्ट टर्मिनल में भीड़ भाड़ और परेशानी के बने रहने की आशंका है.