पटना : मकान मालिक के बेटे ने किया रेप का प्रयास, चाकू से प्रहार कर युवती ने खुद को बचाया

पटना : बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र में सोनू मेडिकल गली में सोमवार को अहले सुबह मकान मालिक श्याम लाल साव का बेटा राजीव कुमार अकेले रहने वाली युवती के कमरे में जबरन घुस गया और रेप करने का प्रयास किया. इस दौरान युवती ने काफी विरोध किया और चाकू से प्रहार कर दिया. इसमें युवक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2018 9:01 AM
पटना : बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र में सोनू मेडिकल गली में सोमवार को अहले सुबह मकान मालिक श्याम लाल साव का बेटा राजीव कुमार अकेले रहने वाली युवती के कमरे में जबरन घुस गया और रेप करने का प्रयास किया. इस दौरान युवती ने काफी विरोध किया और चाकू से प्रहार कर दिया. इसमें युवक को बांह में चाकू लगी और वह जख्मी हो गया.
इसका फायदा उठाते हुए युवती उससे बचते हुए अपने फर्स्ट फ्लोर स्थित कमरे की गैलेरी से बगल के एस्बेस्टस की छत पर कूद गयी और वहां से उतर कर थाना पहुंची और पुलिस को घटना की जानकारी दी.
हालांकि भागने के दौरान एस्बेस्टस की छत पर कूदने से युवती के पैर में काफी चोटें आयी और फ्रैक्चर भी हो गया. इसके बाद भी युवती किसी तरह भागते हुए बोरिंग रोड पहुंची और वहां गश्ती कर रही पुलिस टीम को सारी बातें बतायी. पुलिस ने तत्काल युवती को उद्ययन अस्पताल में भर्ती कराया और फिर उसकी दी गयी जानकारी के आधार पर छापेमारी की और राजीव कुमार को गिरफ्तार कर लिया. राजीव का भी इलाज पुलिस हिरासत में अस्पताल में कराया गया है. इधर, युवती की शिकायत पर बुद्धा कॉलोनी पुलिस ने राजीव कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. राजीव की उम्र लगभग 20 साल है. वह प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करता है.
दवा दुकान में करती है काम, रहती है अकेले
युवती दवा दुकान काम करती है और वहां अकेले रहती है. इसी बीच अहले सुबह में युवक राजीव कुमार ने दरवाजा खटखटाया. उस समय सभी लोग सो रहे थे और समय साढ़े तीन बजे रहे थे. युवती ने दरवाजा खोला तो वह बिना कुछ बोले ही उसके कमरे में प्रवेश कर गया. युवती ने आने का कारण पूछा तो उसने पहले अश्लीलता शुरू कर दी और फिर इसके बाद उसने रेप करने का प्रयास किया. इसका युवती ने विरोध किया और काफी देर तक खींचा-तानी होती रही.
इसी बीच युवती को एक सब्जी काटने वाला चाकू हाथ लग गया और उसने अपने बचने के लिए राजीव कुमार पर प्रहार कर दिया. जिसके कारण लड़के का हाथ जख्मी हो गया. उसके हाथ से खून निकलने लगा तो वह कुछ देर के लिए स्तब्ध रह गया. इसी बीच युवती को मौका मिल गया और वह रेलिंग के समीप आयी और पड़ोस के मकान के एस्बेस्टस के छत पर कूद गयी. एस्बेस्टस की छत युवती के मकान के फर्स्ट फ्लोर से नीचे था. युवती के कूदने पर पड़ोस के लोग भी जग गये और फिर युवती नीचे उतरी.
इसके बाद वह धीरे-धीरे चलते हुए बोरिंग केनाल रोड में पहुंची और गश्ती कर रही पुलिस को मामले की जानकारी दी. डीएसपी विधि व्यवस्था डा राकेश कुमार ने बताया कि युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version