पटना : नौ आईएएस अनुमंडल पदाधिकारी बनाये गये
पटना : भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2016 बैच के नौ पदाधिकारियों को पोस्टिंग मिली है. इन पदाधिकारियों को अनुमंडल पदाधिकारी बनाया गया है.लोकेश मिश्र को सारण के छपरा सदर में, अंशुल अग्रवाल को मधुबनी के झंझारपुर में, ऋची पांडेय को वैशाली के महुआ में, रवि प्रकाश को अररिया के फारबिसगंज में, वर्षा सिंह को गोपालगंज […]
पटना : भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2016 बैच के नौ पदाधिकारियों को पोस्टिंग मिली है. इन पदाधिकारियों को अनुमंडल पदाधिकारी बनाया गया है.लोकेश मिश्र को सारण के छपरा सदर में, अंशुल अग्रवाल को मधुबनी के झंझारपुर में, ऋची पांडेय को वैशाली के महुआ में, रवि प्रकाश को अररिया के फारबिसगंज में, वर्षा सिंह को गोपालगंज के गोपालगंज सदर में, मुकुल कुमार गुप्ता को सीतामढ़ी के सीतामढ़ी सदर में अनुमंडल पदाधिकारी बनाया गया है.
इसी तरह अंशुल कुमार को पटना के दानापुर, वैभव चौधरी को नालंदा के हिलसा, विजय प्रकाश मीणा को समस्तीपुर के शाहपुर पटोरी का अनुमंडल पदाधिकारी बनाया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग के अवर सचिव कन्हैया लाल साह ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है.