पटना : मोबाइल स्नैचरों ने एक घंटे के अंदर दो लोगों से छीना मोबाइल फोन
पटना : शहर में इन दिनों मोबाइल स्नेचरों का आतंक है. शहर के प्रमुख स्थानों से बाइक सवार मोबाइल स्नेचर मोबाइल फोन छीन कर आसानी से फरार हो रहे हैं. इस पर पुलिस लगाम नहीं लगा पा रही है. रविवार की रात नौ से दस बजे के बीच बाइक पर सवार दो मोबाइल स्नेचरों ने […]
पटना : शहर में इन दिनों मोबाइल स्नेचरों का आतंक है. शहर के प्रमुख स्थानों से बाइक सवार मोबाइल स्नेचर मोबाइल फोन छीन कर आसानी से फरार हो रहे हैं. इस पर पुलिस लगाम नहीं लगा पा रही है.
रविवार की रात नौ से दस बजे के बीच बाइक पर सवार दो मोबाइल स्नेचरों ने फ्रेजर रोड और बोरिंग रोड चौराहा पर अलग-अलग दो लोगों से मोबाइल फोन छीन लिया और फरार हो गये. ये दोनों अपने मोबाइल फोन से बात करते हुए जा रहे थे आैर इसी दौरान घटना घटित हुई. दोनों ही घटनाएं कुछ देर के अंतराल में हुई है. जिसके कारण यह स्पष्ट है कि एक ही गिरोह ने इस घटना को अंजाम दिया है.
शिक्षक अभिनव कुमार रविवार को नौ बजे रात में डाकबंगला चौराहा की ओर से स्टेशन गोलंबर की ओर जा रहे थे. इसी बीच उन्हें किसी ने कॉल कर दिया वे बात करने लगे. तभी घटना को अंजाम दे बाइक पर सवार दोनों युवक हड़ताली मोड़ की ओर निकल गये. ओमप्रकाश चौधरी ने इस संबंध में पुलिस को जानकारी दी है.